- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - मध्य प्रदेश
 - /
 - सीधी
 - /
 - सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की...
 
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर

 डिजिटल डेस्क सीधी। अमिलिया थानान्तर्गत चमरौहा गांव में शनिवार की देर रात हुए  सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल मिले दो युवकों में से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे  घायल युवक का उपचार चल रहा है। 
  ानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि लगभग 10.30 बजे एक बाइक में दो सवार  युवकों को नशे की हालत में चमरौहा गांव में  सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।  ग्रामीणों ने डायल 100 को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की हालत गंभीर होने के कारण सिहावल बीएमओ रामभूषण पटेल के द्वारा तत्काल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान अवधशरण केवट पिता सरजू केवट उम्र 42 वर्ष की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अजय केवट पिता सीताशरण केवट उम्र 25 वर्ष निवासी नकझर कला का उपचार किया जा रहा है। बताया गया है कि हादसे के वक्त बाइक सवार अमिलिया से अपने घर की तरफ जा रहे थे।
Created On :   2 Feb 2020 9:28 PM IST












