- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- बगैर अनुमति ब्लास्टिंग कर निकाला...
बगैर अनुमति ब्लास्टिंग कर निकाला पत्थर, खनिज-पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क छतरपुर/लवकुशनगर । जिले के घटहरी में नियमों को ताक पर संचालित हो रहे क्रेशरों से संबद्ध पत्थर खदान पर प्रशासन की संयुक्त टीम ने गुरुवार को छापामार कार्रवाई करते हुए छह पोकलेन सहित खदान में विस्फोट करने वाले कम्प्रेशर ट्रैक्टर जब्त कर प्रकाश बम्होरी थाने में रखवा दिया है। यह कार्रवाई देर रात तक चली। जानकारी के अनुसार घटहरी स्थित खसरा क्रमांक-1155 में पत्थर माफियाओं द्वारा करीब छह हेक्टेयर में बड़ी-बड़ी मशीनों को उतारकर पत्थर निकाला। गुरुवार को दोपहर प्रशासन की संयुक्त टीम में खनिज राजस्व और पुलिस शामिल रही खनिज निरीक्षक अजय मिश्रा ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान आधा दर्जन पोकलेन मशीनें सहित बिना परमिशन कम्प्रेशर सहित तीन ट्रैक्टर जिन्हें पत्थर में विस्फोट के लिए उपयोग किया जाता था। इन सभी को जब्त कर प्रकाशबम्होरी थाना परिसर में पुलिस की सुपुर्दगी में रखा गया है। इन सभी वाहनों में अवैध उत्खनन के आरोप में कार्रवाई प्रस्तावित की गई।
कार्रवाई में यह रहे शामिल
प्रशासन की छापामार कार्रवाई में तहसीलदार अशोक अवस्थी, खनिज निरीक्षक अजय मिश्रा, नायब तहसीलदार जुझारनगर, थाना प्रभारी प्रकाश बम्होरी सुखेन्द्र सिंह सहित राजस्व और पुलिस अमला शामिल रहा इस कार्रवाई के बाद माफियाओं में हड़कंप देखने को मिला। हालांकि खनन कौन करा रहा था, यह अभी ज्ञात नहीं हुआ है।
लाखों की राजस्व चोरी कर चुके हैं पत्थर माफिया
प्रकाशबम्होरी थाना क्षेत्र के घटहरी, प्रकाशबम्होरी और बदौराकलां में करीब 42 क्रेशर संचालन के प्रस्तावित हैं। इनमें मौजूदा हालत में 39 क्रेशर संचालित हैं। इस उद्योग में बड़े-बड़े माफिया शामिल हैं। यही वजह है इस क्षेत्र में राजस्व की चोरी जमकर हो रही है। प्रशासन ने जिस पत्थर खदान पर छापामार कार्रवाई की, वहां करीब छह हेक्टेयर पहाड़ को इन माफियाओं बिना परमीशन खोदकर पत्थर, गिट्टी बेच दी। पूर्व में इसी खदान से चार पोकलेन मशीनें जब्त की गई थीं, जिन्हें प्रशासन ने जल्द ही जुर्माना कर छोड़ दिया था। इससे इन माफियाओं ने एक बार फिर पत्थरों का उत्खनन शुरू कर दिया था। स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रशासन द्वारा इन माफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए मशीनों को राजसात करने की कार्रवाई करे तो अवैध उत्खनन में कमी आ सकती है। अवैध उत्खनन से निपटने प्रशासन के लिए यह अच्छा तरीका हो सकता है।
Created On :   15 Nov 2019 2:46 PM IST