- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सागर
- /
- पानी को लेकर दो गांवों के ग्रामीणों...
पानी को लेकर दो गांवों के ग्रामीणों में खूनी संघर्ष; 1 की मौत, ९ घायल
सागर में बहरोल थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस बल तैनात
डिजिटल डेस्क सागर । जिले के बंडा अनुविभाग के बहरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत दो गांवों के लोगों में रविवार दोपहर तालाब से पानी लेने को लेकर विवाद हो गया। विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। लाठी-डंडों से किए गए हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई। वहीं दोनों गांवों के करीब ९ लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद दोनों गांवों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बहरोल थाना प्रभारी बबीता चौधरी के अनुसार, रविवार दोपहर बजरेणा व ढांण गांव के दो गुटों के बीच छिरारी बांध से पानी छोड़े जाने को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि दोनों गांवों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। घटना में ढांण गांव निवासी खिलान यादव (५०) की मौत हो गई, जबकि ९ अन्य लोग घायल हो गये। ढांण गांव के ही अपरबल पिता सूरत यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर १०८ की मदद से घायलों को बंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। संघर्ष के बाद दोनों गांव में स्थिति तनावपूर्ण है। पुलिस बल नजर बनाए हुए हैं।
Created On :   7 Dec 2020 1:46 PM IST