बीओबी का मैनेजर और चपरासी बीस हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार , गए जेल

BoB manager and peon arrested after taking bribe of twenty thousand, went to jail
बीओबी का मैनेजर और चपरासी बीस हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार , गए जेल
बीओबी का मैनेजर और चपरासी बीस हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार , गए जेल


डिजिटल डेस्क सागर। सागर जिले के खुरई में बैंक आफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक और चपरासी को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। न्यायालय में पेश करने पर दोनों का जेल भेज दिया गया।
प्रधानमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के तहत खुरई की प्राची जैन को 9 लाख 90 हजार वेल्डिंग कार्य के लिए खादी ग्राम उद्योग विभाग से स्वीकृत होकर बैंक ऑफ बड़ौदा की खुरई शाखा के लिए गया था। लोन देने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर जितेंद्र श्रीवास ने 1 लाख रूपए रिश्वत मांगी थी। लोन प्रोसीजर के लिए बतौर किस्त 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए बैंक मैनेजर श्रीवास को उन्हीं के केबिन में लोकायुक्त पुलिस ने धर दबोचा। बैंक मैनेजर ने रिश्वत की राशि लेकर बैंक के चपरासी को सौंप दी थी। लोकायुक्त टीम ने दोनों के हाथ धुलवाए, जिसमें दोनों के हाथ लाल हो गए। लोकायुक्त पुलिस को योजना की हितग्राही प्राची जैन के भाई मयंक जैन ने शिकायत की थी जिसके बाद ट्रैप किया गया।  

 

Created On :   23 Oct 2019 9:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story