बोलेरो पलटी 1 की मौत एक गंभीर

Bolero car overturned one died and one injured
बोलेरो पलटी 1 की मौत एक गंभीर
बोलेरो पलटी 1 की मौत एक गंभीर

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। मुख्यालय से करीब 9 किलोमीटर दूर स्थित गड़ोही गांव के पास बोलेरो क्रमांक MP-20-T-6009 अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें दमोह निवासी अमित पिता महेंद्र मुडार उम्र 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दशरथ सिंह उम्र 30 वर्ष को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है थाना प्रभारी धनसिंह नलवाय ने बताया कि एम्बुलेंस 108 के माध्यम से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। दुर्घटना के शिकार हुए लोग बोलेरो गाड़ी से दमोह जा रहे थे कि बकस्वाहा के पास यह हादसा हो गया।

स्टेट बैंक एडीबी शाखा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
सिटी कोतवाली के अंतर्गत मंगलवार की सुबह उस समय अचानक अफरा-तफरी का माहौल फैल गया जब लोगों ने बैंक की बिल्डिंग से धुआं निकलता देखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक के अधिकारियों को सूचना देकर तत्काल बुलाया। बाद में फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। छतरपुर बस स्टैंड से महज कुछ दूरी पर भारतीय स्टेट बैंक की एडीबी शाखा स्थित है। छतरपुर शहर के लोग सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए जैसे ही बैंक के सामने से निकले, तो उन्होंने बैंक की बिल्डिंग से धुआं निकलता देखा और मौके पर काफी भीड़ इकट्ठी होने लगी।

मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी और मौके पर तहसीलदार अलोक वर्मा सहित प्रशासन की टीम,सीएसपी राकेश शंखवार, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी संधीर चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और बैंक के अधिकारियों को सूचना देकर बुलाया। ताला खोल कर देखा तो बैंक के अंदर रखें कंप्यूटर यूपीएस और इलेक्ट्रॉनिक सामान जल रहे थे। पुलिस ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताया है। वहीं फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पा लिया है।

 

Created On :   22 May 2018 4:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story