स्कूल जा रही छात्रा का बोलेरो सवार युवकों ने किया अपहरण, सहेली ने चिल्लाने , दी पुलिस को सूचना ,आरोपी गिरफ्तार

Bolero-ridden youth kidnapped school going girl, Saheli shouts, police informs, accused arrested
स्कूल जा रही छात्रा का बोलेरो सवार युवकों ने किया अपहरण, सहेली ने चिल्लाने , दी पुलिस को सूचना ,आरोपी गिरफ्तार
स्कूल जा रही छात्रा का बोलेरो सवार युवकों ने किया अपहरण, सहेली ने चिल्लाने , दी पुलिस को सूचना ,आरोपी गिरफ्तार

छात्रा के नाबालिग होने के कारण पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से कर रही है जांच, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे छात्रा को शाहगढ़ ले जा रहे थे

जिटल डेस्क छतरपुर । भगवां थाना क्षेत्र के धरमपुरा गांव में एक दसवीं कक्षा की छात्रा का दिन दहाड़े अपहरण किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को छात्रा जब घर से स्कूल जा रही थी। उसी समय बोलेरो जीप में सवार होकर आए तीन युवकों ने छात्रा को रोका और उसे जबरन जीप में बिठाकर धरमपुरा से सागर की तरफ फरार हो गए। छात्रा के साथ ही स्कूल जा रही सहेली की चीख पुकार सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने जिले से बाहर जाने वाले सभी मार्गों में चेकिंग प्वाइंट लगाकर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू की। छात्रा का अपहरण कर जब उसे शाहगढ़ सागर की तरफ अपहरणकर्ता ले जा रहे थे। तभी पुलिस ने सागर छतरपुर सीमा से लगे नरवा के पास बोलेरो की घेराबंदी कर छात्रा को अपहरणकर्ताओं की चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया।
तीन आरोपी गिरफ्तार
छात्रा के अपहरण मामले में भगवां थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गुडडू राजा, अजीत तिवारी और अशोक लोधी तीनों निवासी बकस्वाहा ने छात्रा का अपहरण किया था। तीनों लोग छात्रा का अपहरण करने के बाद उसे सागर शाहगढ़ ले जा रहे थे। 
130 की स्पीड से भगा रहे थे बोलेरो
अपहरण की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी बोलेरो जीप को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भगा रहे थे। छात्रा के अपहरण की सूचना जब बमनोरा थाना प्रभारी संजय बेदिया को मिली तो वे दल बल के साथ बोलेरो जीप का पीछा करते हुए शहगढ़ थाना क्षेत्र के नरवा के पास घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
धरमपुरा में आरोपी अजीत  की है रिश्तेदारी
तीनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि आरोपी अजीत की रिश्तेदारी धरमपुरा गांव में है। पुलिस का संदेह है कि तीनों आरोपी छात्रा का अपहरण अजीत के कहने पर ही किए हैं। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर किस मकसद से छात्रा का अपहरण किया था। इस कार्रवाई में बमनौरा थाना प्रभारी संजय बेदिया, भगवां थाना के उप निरीक्षक अभिनय सिंह, घुवारा चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह परस्ते, आरक्षक गजराज की सराहनीय भूमिका रही।
 

Created On :   19 Nov 2019 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story