चिंचाला आश्रम स्कूल में कला-विज्ञान की पढ़ाई बंद, जानिए - क्या है कारण 

Buldhana - Teaching stopped of arts and science in Chinchala Ashram School
चिंचाला आश्रम स्कूल में कला-विज्ञान की पढ़ाई बंद, जानिए - क्या है कारण 
बुलढाणा चिंचाला आश्रम स्कूल में कला-विज्ञान की पढ़ाई बंद, जानिए - क्या है कारण 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने बुलढाणा के मेहेकर तहसील के चिंचाला स्थित अनुदानित आश्रम स्कूल के उच्च माध्यमिक की कक्षा 11 वीं और 12 वीं की कला और विज्ञान संकाय की कक्षाओं को शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से स्थायी रूप से बंद करने के लिए मंजूरी दी है। सोमवार को प्रदेश के आदिवासी विकास विभाग की ओर से शासनादेश जारी किया गया है। आश्रम स्कूल में 11 वीं और 12 वीं की कला और विज्ञान संकाय की कक्षाओं के लिए विद्यार्थी नहीं मिल पा रहे थे। इसके मद्देनजर नाशिक के आदिवासी विकास आयुक्त ने सरकार को दोनों कक्षाओं को बंद करने का प्रस्ताव भेजा था। जिसको सरकार ने अब स्वीकृति दे दी है। सरकार ने अकोला के एकात्मिक आदिवासी विकास परियोजना के परियोजना अधिकारी को निर्देश दिया है कि स्कूल चलाने वाले जिजामाता शिक्षण प्रसार मंडल के अनुदानित आश्रम स्कूल के कक्षा 11 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों का समायोजन विद्यार्थियों की सुविधा के अनुसार नजदीक के सरकारी अथवा अनुदानित आश्रम स्कूल में प्राथमिकता से करें। परियोजना अधिकारी को आश्रम स्कूल के उच्च माध्यमिक शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का समायोजन अन्य अनुदानित आश्रम स्कूलों के रिक्त जगह पर करना होगा। जिजामाता शिक्षण प्रसार मंडल के आश्रम स्कूल को दोबारा कभी कक्षा 11 वीं और 12 वीं की कला तथा विज्ञान संकाय की कक्षाओं को शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सरकार के मुताबिक बुलढाणा के मेहेकर के चिंचाला परिसर में चार उच्च माध्यमिक स्कूल हैं। आदिवासी विद्यार्थियों का रुझान शहरों से शिक्षा प्राप्त करने का है। इससे आश्रम स्कूल में कक्षा 11 वीं और 12 वीं के कला और विज्ञान संकाय की कक्षाओं के लिए विद्यार्थियों के हाजिरी की न्यूनतम संख्या जुटाना भी मुश्किल हो रहा था। इन दोनों कक्षाओं के लिए विद्यार्थी नहीं मिल पा रहे थे। इसके पहले आश्रम स्कूल में शैक्षणिक वर्ष 2009-10 से कक्षा 11 वीं और 12 वीं कला और विज्ञान संकाय की कक्षाओं को शुरू करने की अनुमति दी गई थी। 

 

Created On :   27 Sep 2021 3:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story