- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- नौगांव से अस्थि विसर्जन के लिए...
नौगांव से अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज जा रही बुलेरो खड़े ट्रक से भिड़ी, दो की मौत, 6 घायल
डिजिटल डेस्क छतरपुर/नौगांव । नगर के गुलाब शाह बाबा दरगाह के समीप से रहने वाला एक परिवार अस्थि विसर्जन के लिए प्राइवेट बुलेरो से नौगांव से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ, लेकिन बुलेरो कर्बी के पास जीटीडीसी कालेज के पास पहुंची तो रोड के किनारे खड़े डम्पर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुलेरो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए। हादसा बुधवार की सुबह 4.00 बजे होना बताया जा रहा है। आशंका जाहिर की जा रही है कि बुलेरो चालक को अचानक नींद आ जाने की वजह से रोड के किनारे खड़े डम्पर को वह ठीक से देख नहीं पाया और बुलेरो डम्पर से जा टकराई।
दामाद व चचेरे भाई की मौत
नौगांव गुलाब शाह बाबा के समीप रहने वाले रामेश्वर कुशवाहा का शव गत दिनों कुम्हेड़ नदी के पास मिला था। रामेश्वर कुशवाहा की एक पुत्री थी। जिसके चलते उनका अंतिम संस्कार उनके दामाद राजनगर निवासी संतोष कुशवाहा ने किया था। मंगलवार को दामाद संतोष कुशवाहा ससुर रामेश्वर कुशवाहा की अस्थियां विसर्जन के लिए अपने परिजनों के साथ प्रयागराज बुलेरो से जा रहे थे। कर्बी के पास हुए हादसे में दामाद संतोष कुशवाहा, चचेरा भाई हरि कुशवाहा की मौत हो गई, जबकि बैजनाथ कुशवाहा, मुन्नालाल सेन, राजनगर विक्रमपुर निवासी रामदास दुबे, संतोष की पत्नी मालती कुशवाहा व बुलेरो चालक जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बुलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त
कर्बी-मिर्जापुर हाइवे पर हुए हादसे में बुलेरो के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ उस समय घायलों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना देकर बुलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
Created On :   23 Jan 2020 2:28 PM IST