- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- अक्षय तृतीया पर बुक हो चुकी है...
अक्षय तृतीया पर बुक हो चुकी है बसें, कैसे जाएंगे रैली ढोने
डिजिटल डेस्क सीधी। अक्षय तृतीया पर विवाह के लिये शुभ मुहूर्त होने के कारण बसो की बुकिंग माह भर पहले से ही हो चुकी है किंतु एक दिन बाद टमसार में होने जा रहे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बस मालिकों को बारात ढोने की परमिट नही दी जा रही है। बारात लेकर जाने वाली बसें रैली में शामिल होंगी इसकी कोई गारंटी नही है। इसीलिये प्रशासन बसों को बारात न ढोने का दवाब बना रहा है तो पहले से एडवांस ले चुके बस मालिक काफी पशोपेश में देखे जा रहे हैं।
है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
ज्ञात हो कि 18 अप्रैल को अक्षय तृतीया है और इस दिन विवाह का शुभ मुहूर्त है। अक्षय तृतीया पर शादी व्याह की अधिकता के कारण जरूरतमंद लोगों ने पहले से ही वाहनों की बुकिंग करा ली थी किंतु ऐन वक्त पर पेंच फंसती दिख रही है। कारण यह कि 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री टमसार में पादुका कार्यक्रम का शुभारंभ करने आ रहे हैं। कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिये वाहनो ंकी आवश्यकता देखी जा रही है। इसीलिये जब वाहन मालिकों ने बारात ढोने के लिये परिवहन विभाग से परमिट मांगी तो उन्हें इंकार कर दिया गया है। इसके साथ ही 19 तारीख को टमसार कार्यक्रम में वाहन ले जाने के लिये निर्देशित किया जा रहा है।
एडवांस ले चुके हैं बस मालिक
वाहनों की बुकिंग के लिये एडवांस ले चुके वाहन मालिक बारात ढोने के लिये परमिट न मिलने से काफी पशोपेश में देखे जा रहे हैं। बुङ्क्षकग से होने वाले नुकसान को तो वे किसी तरह से झेल भी लेंगे लेकिन उनका क्या जिन्होंने बारात के लिये बहुत पहले से ही वाहन तय कर रखे थे। ऐसे में बिना वाहन के बारात का मजा भी किरकिरा हो जायेगा। इस संबंध में बस आनर्स एसोसिएशन के महासचिव जेएस मिश्रा कहते हैं कि टमसार कार्यक्रम की पहले से जानकारी होती तो वाहन मालिक बारात के लिये वाहनों को एडवांस में बुक न करते। ऐसे में यदि बारात लेकर गये भी तो अगले दिन दोपहर तक में ही वापसी संभव हो पायेगी। रैली के लिये अगले दिन वाहनों की मौजूदगी तो रहेगी पर टमसार पहुंचते-पहुंचते काफी विलंब हो जायेगा। प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये ही वाहन मालिकों को अक्षय तृतीया पर बारात ढोने की परमिट नही दी जा रही है। उन्होने कहा कि प्रशासन को उन लोगो का भी ख्याल रखना चाहिए जिन्होने महीनो पहले से ही वाहन बुक कर रखे थे।
Created On :   16 April 2018 1:33 PM IST