- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीहोर
- /
- सीहोर: कुपोषण से मुक्ति और टीकाकरण...
सीहोर: कुपोषण से मुक्ति और टीकाकरण के लिए अभियान चलाएं - संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत
डिजिटल डेस्क, सीहोर। सीहोर संभाग आयुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शिशुओं को शत-प्रतिशत टीकाकरण निश्चित करने के साथ ही कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए मैदानी स्तर पर विशेष अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण सहित स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की कमी को गंभीरता से लिया जाएगा। श्री कियावत ने निर्देश दिए कि बच्चों को टीकाकरण के साथ यह सुनिश्चित किया जाए कि आगनवाड़ी कार्यकर्ता कुपोषित बच्चों के घर लगातार भेंट कर बच्चे के लालन-पालन और खुराक के संबंध में परिवार को शिक्षित करे। उन्होंने कहा कि एक माह की इस विजिट से भारी परिवर्तन आ सकता है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोरोना काल में आगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्वास्थ्यकर्मी नियमित रूप से गृह भेंट करें आवश्यक पोषण, दवाईयां और परामर्श उपलब्ध कराएं। संभाग आयुक्त ने आगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इन कर्मियों के मानदेय वितरण की भी समीक्षा की। श्री कियावत ने निर्देश दिए है कि आगनवाड़ियों के माध्यम से बच्चों को वितरित होने वाले दूध का परियोजना वार भौतिक सत्यापन, मात्रा, निर्माण तिथिए एक्सपायरी डेट आदि के मानक के आधार पर करके रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान संस्थागत प्रसव और टीकाकरण कार्य की प्रगति देखी गई। श्री कियावत ने संयुक्त संचालक को निर्देश दिए हैं कि गत तीन माह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में हुए प्रसव की जानकारी संकलित कर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अनेक स्वास्थ्य केन्द्र में या तो कम या एक भी प्रसव नहीं होने की जानकारी है। संभाग आयुक्त ने निर्देश दिए कि अगली बैठक में जनसंख्या के आधार पर जन्मदर, कुल प्रसव और जननी सुरक्षा योजना के लाभ के आंकड़ों के आधार पर समीक्षा की जाएगी। उन्होंने पात्रता अनुसार लाड़ली लक्ष्मी और मातृ वंदना योजना का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इन योजनाओं के संभाग में बेहतर क्रियान्वयन के लिए संयुक्त संचालक स्वास्थ्य और महिला बाल विकास संयुक्त रूप से जिलों का दौरा करेंगे।
Created On :   19 Oct 2020 3:42 PM IST