पेड़ से टकरा गई कार, मां की गोद में मासूम बच्ची ने तोड़ा दम; पति-पत्नी व बेटा भी घायल

Car collided with tree, innocent child broke in mothers lap; Husband and wife also injured
पेड़ से टकरा गई कार, मां की गोद में मासूम बच्ची ने तोड़ा दम; पति-पत्नी व बेटा भी घायल
पेड़ से टकरा गई कार, मां की गोद में मासूम बच्ची ने तोड़ा दम; पति-पत्नी व बेटा भी घायल

कार सवार लोग नौगांव में आयोजित शादी समारोह से वापस जा रहे थे बड़ामलहरा
डिजिटल डेस्क गुलगंज ।
नगर के बिजावर तिराहा वेयर हाउस के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार दस माह की मासूम बालिका अनवी जैन की मौत हो गई।  जबकि उसकी मां पिता और भाई गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बड़ामलहरा निवासी अंजू जैन अपनी पत्नी चंदा जैन, 10 साल के बेटे अरमान व दस माह की बेटी के साथ कार से नौगांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर बड़ामलहरा जा रहे थे। सोमवार की रात करीब साढ़े दस बजे जब वे गुलगंज बिजावर तिराहे के पास पहुंचे। उसी समय उनकी कार क्रमांक एमपी 20 एफए 5399 अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे लगे पेड़ से जा टकाई। कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
डैश बोर्ड से टकराई मां की गोद में बैठी बेटी 
बताया जा रहा है कि जिस समय कार पेड़ से टकराई, उस समय पेशे से शिक्षिका चंदा जैन की गोद में उनकी दस माह की दुधमुंही बेटी अनवी थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के सामने के सीट में मां की गोद में बैठी बालिका कार के सामने डैश बोर्ड से टकराई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चंदा जैन भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। मासूम बेटी की मौत के बारे में मां को यकीन ही नहीं हो रहा है। गंभीर हालत में भी उनका रो- रो कर बुरा हाल है। हादसे के बाद कार में सवार अंजू जैन और चंदा जैन बुरी तरह से फंस गए थे। कार सवार पति पत्नी की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग उनकी मदद के लिए मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर कार में फंसे पति पत्नी को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि पति अंजू जैन को गंभीर चोट पहुंची है। बताया जा रहा है कि चंदा जैन गुलगंज कन्या विद्यालय में पदस्थ थी। वे स्कूल अपनी दस माह की बेटी अनवी के साथ आती थी। सुबह जब स्कूल के बच्चों को शिक्षिका के घायल होने और मासूम बेटी की मौत की जानकारी लगी तो सभी बच्चे गमगीन हो गए।

Created On :   29 Jan 2020 9:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story