राशन कार्ड बनाने के नाम पर पैसा वसूल कर रही दो महिलाओं पर मामला दर्ज

Case filed against two women who were charging money in the name of making ration cards
राशन कार्ड बनाने के नाम पर पैसा वसूल कर रही दो महिलाओं पर मामला दर्ज
राशन कार्ड बनाने के नाम पर पैसा वसूल कर रही दो महिलाओं पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत टिकुरिया टोला में बुधवार को गरीबों का राशन कार्ड बनाने का झांसा देकर प्रति कार्ड 10-10 रुपए वसूल करने की शिकायत मिली। कोलगवां थाना प्रभारी मोहित सक्सेना ने प्रकरण की जानकारी मिलते ही अपनी एक टीम को रवाना किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम का स्टॉफ बताकर दो महिलाएं भोली-भाली जनता से कागजात बनवाने के नाम पर रुपए वसूल कर रही हैं। टीआई मोहित सक्सेना ने बताया कि जनता को धोखा देकर रुपए वसूलने एवं अन्य दस्तावेज तैयार करने के मामले में दो महिलाओं के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
ये हैं आरोपी
पुलिस ने बताया कि स्वयं के लाभ के लिए स्थानीय लोगों को गुमराह कर राशन दिलवाने का प्रलोभन देने वाली दो महिलाओं के खिलाफ मामला कोलगवां थाने में कायम किया गया है। बताया गया कि शहनाज बानो पति मो. रसीन 23 वर्ष एवं सुधा सोनी पति महेश प्रसाद 40 वर्ष निवासी आदर्श नगर हवाई पट्टी थाना कोलगवां के खिलाफ भादवि की धारा 419, 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
 

Created On :   3 April 2020 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story