बच्चों को वितरित खिचड़ी में निकली इल्लियां

Caterpillars in the khichdi distributed to the children
बच्चों को वितरित खिचड़ी में निकली इल्लियां
पुलगांव बच्चों को वितरित खिचड़ी में निकली इल्लियां

डिजिटल डेस्क, पुलगांव. शहर के गौतमनगर स्थित आंगनवाड़ी क्रमांक 133 में शिक्षा ग्रहण करने आए बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खराब भोजन देकर खिलवाड़ करने की घटना 28 जून को सामने आई है। बच्चों में पढ़ने को लेकर रुझान हो, इसलिए सरकार ने आंगनवाड़ी प्रकल्प की शुरुआत की। जहां कम आयु के बच्चे आंगनवाड़ी में आकर शिक्षा के सफर की शुरुआत करते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से बच्चों के लिए आंगनवाड़ी में वितरित की जाने वाली खिचड़ी में इल्लियां और घुन निकलने से बच्चों के स्वास्थ्य के साथ लापरवाही किए जाने की बात सामने आने से पुलगांव के पालकों में प्रशासन और आंगनवाड़ी संचालन के प्रति रोष का वातावरण निर्माण हुआ है। बता दें कि, आंगनवाड़ी बच्चों की शिक्षा के सफर की पहली सीढ़ी होती है, जहां बच्चा कम आयु से ही शिक्षा ग्रहण करने की शुरुआत करता है। आंगनवाड़ी का संचालन महिला बचत गट को दिया जाता है। जहां बच्चों को शिक्षा देने के साथ बीच के समय में भोजन के रूप में खिचड़ी का वितरण किया जाता है। इस बीच शहर के गौतमनगर स्थित आंगनवाड़ी क्रमांक 133 में प्रशासन और संचालन की लापरवाही के चलते बच्चों को वितरित की गई खिचड़ी में इल्ली और सोंडे निकलने की घटना 28 जून को उजागर हुई है। वितरित की गई खिचड़ी में इल्लियां और सोंडे दिखाई देने पर बच्चों ने इस बात की जानकारी अपने पालकों को बताई। जिसके पश्चात आंगनवाड़ी में बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ और भोजन में बरती जा रही लापरवाही को लेकर बच्चों के पालकों में रोष का वातावरण निर्माण हुआ है। जिसके पश्चात पालक इस बात की शिकायत को लेकर नप कार्यालय पहुंचे तो वहां से पालकों को इस संदर्भ में तहसील कार्यालय में शिकायत करने को भेजा गया। जिसके पश्चात यही शिकायत समाज कल्याण विभाग से करने की सलाह नगर परिषद कार्यालय की ओर से दी गई। इस दौरान बच्चों के पालकों में अतिथि रवींद्र लाडे, अश्विनी अतुल वैरागड़े, सरस्वती दुपारे, भारती उरकुडे, मीना निनावे, शारदा लाडे, अश्विनी लाडे, उषा दुपारे, अमोल दुपारे, कमला डोले समेत अन्य पालक उपस्थित थे। इस दौरान सभी पालकों ने बचत गट और भोजन बनाने वाली महिलाओं पर कार्रवाई की मांग नप परिसर में की। इस संदर्भ में आंगनवाड़ी की व्यवस्थापक वर्षा मोरे से फोन के माध्यम से संपर्क करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया।

Created On :   29 Jun 2022 1:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story