50 हजार की रिश्वत लेते बैंक CEO गिरफ्तार, चालक को नियमित करने मांगे थे एक लाख

CEO of the District Co-operative Bank, Chhatarpur taking bribe, arrested
50 हजार की रिश्वत लेते बैंक CEO गिरफ्तार, चालक को नियमित करने मांगे थे एक लाख
50 हजार की रिश्वत लेते बैंक CEO गिरफ्तार, चालक को नियमित करने मांगे थे एक लाख

डिजिटल डेस्क छतरपुर । जिला सहकारी बैंक छतरपुर में पदस्थ  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेएस ठाकुर को सागर लोकायुक्त की टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस ने बताया कf सहकारी बैंक में चालक के पद पर पदस्थ संतोष कुशवाहा को नियमित करने के लिए मुख्य  कार्यपालन अधिकारी ने एक लाख रुपये की मांग की थी। रिश्वत की पहली किश्त 50 हजार रुपये लेकर बुधवार को जब संतोष मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास पहुंचा और पैसे देने लगा उसी समय लोकायुक्त की टीम ने इस अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस कार्रवाई से पूरे बैंक में हड़कंप की स्थिती निर्मित रही। माना जा रहा है कि किसी सहकारी बैंक सीईओ के खिलाफ छतरपुर में पहली कार्रवाई हुई है।

भोपाल और सागर में हैं आलीशान मकान
50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुए बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने पद पर रहते हुए बेतहाशा संपत्ति अर्जित कर रखी है। प्राथमिक जांच में लोकायुक्त को पता चला है, कि आरोपी के पास भोपाल में स्थित मिनाल रेसीडेंसी में लाखों रुपये मूल्य का एक आलीशान बंगला है। वहीं सागर में भी लाखों रुपये मूल्य की जमीन और आलीशान मकान है। लोकायुक्त पुलिस आरोपी के बैंक खातों की भी जांच कर रही है।

एक माह पहले छतरपुर में हुआ था पदस्थ
जेएस ठाकुर 15 अप्रैल को भोपाल से आकर छतरपुर में पदस्थ हुआ था। बताया जा रहा है कि आरोपी बैंक सीईओ बगैर लेन देन के कोई काम नहीं करता था। पीड़ित संतोष ने कई बार नियमित करने की मांग अधिकारी से की लेकिन हर बार पैसों की मांग कर उसे नियमित नहीं किया गया। थक हार कर चालक संतोष ने लोकायुक्त पुलिस का सहारा लिया और उसे गिरफ्तार करवा दिया।

प्रकरण की फाइल गायब
50 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए सीईओ ने मामले से संबधित फाइल को गायब कर दिया है। लोकायुक्त पुलिस दिन भर बैंक में प्रकरण की फाइल को तलाश करती रही लेकिन उसे फाइल नहीं मिली है। लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि कार्यालय में फाइल की तलाशी की जा रही है। फाइल नहीं मिलती है तो आरोपी
अधिकारी के घर में भी जांच कर फाइल को तलाशा जाएगा।

दो- दो हजार के मांगे थे नोट
आरोपी बैंक सीईओ इतना शातिर है कि उसने रिश्वत में मांगे गए पैसे में दो- दो हजार रुपये के नोट मांगे थे। बताया जा रहा है कि लोकायुक्त ने आरोपी के पास से दो - दो हजार रुपये की 25 नोट बरामद किये हैं। सूत्रों की मानें तो जहां भी यह अधिकारी पदस्थ रहा है वहां पर इसके बड़े बड़े कारनामें चर्चित रहे हैं।

टीम में ये रहे शामिल
बुधवार को की गई कार्रवाई में लोकायुक्त डीएसपी बीएम द्विवेदी, टीआई संतोष जामरा, संजीव अग्निहोत्री, आशुतोष व्यास, नीलेश पांडेय, सुरेंद्र सिंह, यवशंत सिंह शामिल रहे।

 

Created On :   23 May 2018 4:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story