- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सागर
- /
- राहतगढ़ घटना के प्रति कलेक्टर श्री...
राहतगढ़ घटना के प्रति कलेक्टर श्री सिंह ने व्यक्त की संवेदना शासन के नियमानुसार दी जाएगी आर्थिक सहायता
डिजिटल डेस्क, सागर। वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने गए 5 लोगों की मौत की घटना पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि संबंधित परिवार की शासन के नियमानुसार आर्थिक सहायता की जाएगी। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने राहतगढ़ एसडीएम को निर्देश दिए हैं की रहतगढ़ वॉटर फॉल में आवश्यक साइनेज एवं सूचना बोर्ड के द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्रों की जानकारी प्रदर्शित की जाए। उनके निर्देशानुसार होम गार्ड की टीम द्वारा पानी में डूबने से मृत हुए चार व्यक्तियों की बॉडी निकाल ली गई है जबकि एक व्यक्ति की तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि, सागर से 40 किलोमीटर दूर राहतगढ़ वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने गए एक परिवार के तीन एवं उनके रिश्तेदार दो लोगों ऐसे कुल 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। तहसीलदार राहतगढ़ श्री रामनिवास चौधरी ने बताया कि सागर की इतवारी टोरी निवासी 89 वर्षीय श्री नजीर खान पिता अफजल, 38 वर्षीय रूबी, पुत्री की उम्र 13 साल, नसीम पिता श्री नजीर 16 वर्ष की डूबने से मौत हो गई। वहीं उनके रिश्तेदार सिलवानी निवासी रोजी पुत्री राज खान एवं हिना पुत्री राज खान की भी डूबने से मृत्यु हो गई। तहसीलदार श्री चौधरी ने बताया कि नजीर खान की पुत्री नाजिया खान 16 वर्ष को एनआरडीएस की टीम ने बचा लिया गया है।
Created On :   18 Nov 2020 1:48 PM IST