एक सप्ताह में सौंदर्यीकरण के समस्त कार्य पूर्ण करे - कलेक्टर हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी के प्राचार्यो की बैठक सम्पन्न

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
एक सप्ताह में सौंदर्यीकरण के समस्त कार्य पूर्ण करे - कलेक्टर हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी के प्राचार्यो की बैठक सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, राजगढ़। जिला पंचायत सभागृह में हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी के प्राचार्यो की कार्यशाला/सह बैठक कलेक्टर श्री नीरज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बिसोरिया द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता एवं कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधार पर विभागीय कार्य योजना प्रस्तुत की गई। बैठक में शालाओं में किये जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य, कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधार की योजना, स्काउट, जूरियर रेडक्रास, पर्यावरण, ओजस यूथ क्लब, लाइफ स्किल गतिविधियों, पुस्तकालय, प्रयोगशाला को व्यवस्थित व नियमित उपयोग, कर्मचारियों के स्वत्वों का समय सीमा में निराकरण तथा सी.एम. हेल्पलाईन के संबंध में चर्चा की गई। शालाओं की भूमि का सीमांकन भूमि शाला के नाम दर्ज करना, व अतिक्रमण हटावाने, मनरेगा से बाउण्ड्रीवाल निर्माण, मैदान समतलीकरण, एप्रोच रोड़ का निर्माण आदि कार्यो के बारे में भी चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह में सौंदर्यीकरण के समस्त कार्य पूर्ण करा लें, तत्पश्चात सौंदर्यीकरण के कार्य का मूल्यांकन कराया जाकर श्रेष्ठ कार्य करने वाली शालाओं को पुरस्कृत किया जावेगा। कक्षा 10वीं एवं 12वी के बोर्ड परीक्षा के लिये सभी प्राचार्य/शिक्षक मिशन भाव से कार्य कर श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम लाये। जिन शालाओं का 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त होगा। उनको राष्ट्रीय त्यौहार पर आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जावेगा। यह भी ध्यान रखा जावे कि परीक्षा परिणाम में प्रतिशत के साथ-साथ गुणवत्ता भी आवश्यक है । कलेक्टर श्री सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिये सह शैक्षणिक गतिविधियॉ आवश्यक रूप से कराई जावें। इस हेतु ओजस यूथ क्लब, स्काउट/गाइड, जूनियर रेडक्रास, लाइफ स्किल, एन.सी.सी. आदि कार्य क्रमानुसार प्राथमिकता से नियमित संचालित किया जाये। बालसभा एवं प्रार्थनासभा को प्रभावी बनाया जायें। पुस्तकालय को व्यवस्थित कर छात्रों को पाठ्यक्रम के अतिरिक्त छात्रों के व्यक्तित्व विकास से संबंधित महापुरूषों, वैज्ञानिको एवं सफल व्यक्तियों की जीवनी आदि की पुस्तके पढ़ने की आदत का विकास किया जायें। भ्रमण के समय विशेषतौर पर देखा जावेगा की छात्र पुस्तकों का अध्ययन कर रहे है। सभी शालाओं में छात्रों के माध्यम से शिक्षको के मार्गदर्शन में कक्षा सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की जाये। जिसमें छात्र अपने घर से पैन्टिंग, महापुरूषों के चित्र, प्राकृतिक दृश्य आदि का उपयोग कर सकते है। श्रैष्ठ साज सज्जा करने वाले छात्रों को शाला स्तर पर पुरस्कृत किया जायें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री केदार सिंह द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार हेतु मार्गदर्शान प्रदान कर निर्देशित किया गया कि शालाओं के भवनों का रंग रोगन के साथ स्वच्छता के अन्य कार्य-मैदान की साफ-सफाई एवं स्वच्छता, शौचालय एवं पेयजल की सही व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जावें। मनरेगा के माध्यम जिन शालाओं में एप्रोज रोड़, मैदान समतली करण आदि कार्य की यदि आवश्यकता है तो अवगत करायें ताकि उक्त कार्य कराया जा सकें। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एस. बिसोरिया द्वारा परीक्षा परिणाम एवं शैक्षणिक गुणवत्ता विकास हेतु कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के मार्गदन में अभियान के रूप में लेकर मिशन भवना से कार्य करने का संकल्प दिया गया। बैठक में जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री व्ही.एस. राठौर, समग्र शिक्षा अभियान के श्री मनीष शर्मा, ए.पी.सी. जिले के समस्त विकासखण्ड, शिक्षा अधिकारी एवं बी.आर.सी. भी उपस्थित रहें।

Created On :   14 Dec 2020 5:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story