- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- औरंगाबाद
- /
- चोरी का मामला सुलझाते वक्त वस्फोटक...
चोरी का मामला सुलझाते वक्त वस्फोटक बरामद, पूछताछ में हुआ खुलासा
डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। शहर को धमाकों से दहलाने की साजिश अचानक पुलिस की एक दबिश के दौरान खुल गई। असल में चिकलथाना पुलिस एक शातिर चोर का पीछा करते हुए उसके घर पहुंची थी। वहां उन्हें धमाके करने में उपयोग होने वाले जिंदा 126 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर भी मिले। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। एटीएस आदि एजेंसियां भी साजिश का भंडाफोड करने में जुट गई हैं। चाेर की तलाशी जोरों से जारी है क्योंकि उसके पकड़े जाने के बाद ही यह सच सामने आ पाएगा कि इतनी बड़ी संख्या में डेटोनेटर जुटाकर वह किस घटना को अंजाम देने वाला था।
चाेरी का खुलासा करने चलाया था कोम्बिंग ऑपरेशन
सूत्रों ने बताया कि चिकलथाना पुलिस थाना क्षेत्र की हद के गेवराई ब्रुक बॉन्ड परिसर स्थित किराना दुकान में सोमवार तड़के चोरी का एक मामला सामने आया था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में गेवराई ब्रुक बॉन्ड तांडा के शिकलकरी युवकों के चोरी करने की बात सामने आई। पुलिस ने शिकलकरी बस्ती में कोम्बिंग ऑपरेशन चलाया, जहां रिकॉर्ड पर दर्ज शातिर अपराधी जीतेंद्र उर्फ जीतू संतोषसिंह टाक (35) के घर में किराना दुकान से चोरी किया गया सामान व चोरी के लिए इस्तेमाल किए गए औजार मिले।
इसी समय उसके घर से छुपाकर रखे गए एक काले रंग के बैग में 126 जिंदा इलेक्ट्राॅनिक डेटोनेटर मिले। इतनी बड़ी संख्या में डेटोनेटर देखकर पुलिस के होश उड़ गए। तत्काल बम शोधक दस्ते ने घटनास्थल पहुंचकर जिंदा डेटोनेटर्स को सुरक्षित जगह ले जाकर सील किया। पुलिस अधीक्षक मोक्षदा पाटील व औरंगाबाद एटीएस टीम ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया और शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए तेजी से प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस बारे में चिकलथाना पुलिस थाने मंे जीतेंद्र सिंह टाक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   18 Aug 2021 10:00 AM IST