बिजली विभाग के संविदा कर्मियों ने निकाली रैली

By - Bhaskar Hindi |25 Jan 2023 5:19 PM IST
शहडोल बिजली विभाग के संविदा कर्मियों ने निकाली रैली
मध्यप्रदेश विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ, मध्यप्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश बाह्य स्त्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन व विद्युत आउटसोर्स परिषद भोपाल एवं विंध्य आउटसोर्स कर्मचारी संगठन द्वारा सोमवार को शहर में रैली निकालकर मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एवं इंजीनियर इस बहिष्कार का समर्थन किया है और कहा है कि तय समय में मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो यूनाइटेड फोरम अपने सभी घटक दलों के साथ 24 जनवरी से संपूर्ण मध्यप्रदेश में कार्य का बहिष्कार करेंगे।
Created On :   25 Jan 2023 5:18 PM IST
Next Story