एटीएम, बाजार, बस स्टैंड से लेकर हर जगह उमड़ रही भीड़

Crowd crowding everywhere from ATM, market, bus stand
 एटीएम, बाजार, बस स्टैंड से लेकर हर जगह उमड़ रही भीड़
 एटीएम, बाजार, बस स्टैंड से लेकर हर जगह उमड़ रही भीड़

 डिजिटल डेस्क  छतरपुर । तृतीय चरण के लॉक डाउन में जिले के लोगों को बाहर निकलने और खरीदारी करने के लिए छूट दी गई है, लेकिन लोग इस छूट का फायदा उठाने में इतने मशगूल हो गए हंै, कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रख रहे हैं। बैंक, एटीएम बूथ या फिर मुख्य बाजार हो, लोग भीड़ लगाकर खरीदारी करने के लिए खड़े हो जाते हैं। बैंकों में पैसे निकालने के लिए लोग लाइन में एक दूसरे से सटकर खड़े हो रहे है। जिससे परेशानी हो सकती है।
बसों में भीड़
दूसरे राज्यों में फसे श्रमिकों को छतरपुर लाने के लिए भेजी गई बसों में आने वाले यात्री भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। यात्रियों को लेकर आने वाली बसों में ठंूस-ठूंस कर लोगों को बिठाया जा रहा है। इतना ही नहीं छतरपुर आने वाले श्रमिकों को जब उनके घर तक पहुंचाया जाता है, तब भी बस हो या ट्रक श्रमिकों को क्षमता से अधिक बिठाया जा रहा है।
मास्क लगाने में भी कोताही
छतरपुर जिला ग्रीन जोन में होने की वजह से अन्य जिलों की अपेक्षा हमें कई जीचों में रियायत दी गई है, लेकिन लोग दी गई रियायत का गलत फायदा उठा रहे हैं। शासन के स्पष्ट निर्देश हंै कि बगैर मास्क लगाए कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले, लेकिन कई लोग बगैर मास्क लगाए ही शहर की सड़कों पर निकल पड़ते हैं।
जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे यात्रा
दूसरे राज्यों और जिले से छतरपुर आने वाले श्रमिकों की संख्या इतनी ज्यादा है कि वे बसों के अंदर और छतों पर बैठकर यात्रा करने को मजबूर है। भीड के चलते प्रशासनिक अधिकारी चाह कर भी सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन नहीं करा पा रहे है। जान जोखिम में डालकर बसों की छत पर यात्रा करने वाले इन श्रमिकों से एक भी श्रमिक अगर हादसे का शिकार हो गया तो इसकी जवाबदारी कौन लेगा यह भी सोचने वाली बात है।
 

Created On :   7 May 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story