- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- टैक्सी में शराब पीने से मना किया तो...
टैक्सी में शराब पीने से मना किया तो दबंगों ने मार दी गोली
कोतवाली थाना क्षेत्र के कुंजरहटी में असमाजिक तत्वों ने टैक्सी ट्राइवर को मारी गोली, हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क छतरपुर । सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कुंजरहटी मुहल्ले में एक युवक को गोली मारकर घायल किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गोली लगने से घायल हुए युवक कुंजरहटी मोहल्ला निवासी रशीद राईन को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायल युवक ने बताया कि गुरुवार की रात को उसकी टैक्सी में बैठकर शेरु उर्फ सलमान राइन अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था। मना करने पर उसने गाली गलौज की। हालांकि बाद में मुहल्ले वालों ने शांत करा दिया। शुक्रवार की सुबह ट्रैक्सी चालक रशीद जब बच्चों को स्कूल छोड़कर वापस अपने घर आया और अपनी टैक्सी को घर के सामने पार्क कर रहा था। उसी समय शेरु और उसके साथियों ने रशीद राइन के सीने में गोली दाग दी।
क्षेत्र में दहशत
गुरुवार की सुबह जब ठीक से सोकर उठ भी नहीं पाए थे। उसी समय अचानक गोली चलने से मुहल्ले के लोगों में दहशत व्याप्त हो गई। आनन-फानन में लोग गोली चलने वाले स्थान की तरफ भागे। तब तक गोली चलाने वाले युवक मौके से फरार हो चुके थे। कोतवाली क्षेत्र में एक के बाद एक हो रही अपराधिक वारदातों से क्षेत्र के लोग दहशत ज्यादा है। लोगों का कहना है कि अपराधियों पर नकले सकने में कोतवाली पुलिस पूरी तरह से नाकामयाब साबित हो रही है।
आरोपी के घर में लगा है ताला
वारदात के बाद गोली चलाने वाले युवक शेरु उफ सलमान राइन के परिजन घर में ताला लगाकर कही चले गए है। शुक्रवार को पुलिस शुरु के रिश्तेदारों के यहा दबिश देती रही, लेकिन उसके बारे में पुलिस को सुराग नहीं मिले। बताया जा रहा है कि शेरु आदतन अपराधी है। जिसके खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज है।
पुलिस का दावा गोली नहीं चली
युवक को गोली लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद कहा कि युवक को गोली नहीं लगी है। वहीं घायल रसीद राइन के परिजनों का कहना है कि शेरु ने कटटे से गोली मारी है। मामला चाहे जो भी हो, लेकिन थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही वारदातों से लोगों के होश उडे हुए है।
Created On :   29 Feb 2020 2:59 PM IST