- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- किशोर सागर तालाब में मिला युवक का...
किशोर सागर तालाब में मिला युवक का शव, पुलिस कर रही पड़ताल
डिजिटल डेस्क छतरपुर । कोरोना संक्रमण के दौर में लगातार व्यापार प्रभावित होने और आम जीवन पर असर होने से अब जिले में आत्महत्या और हत्या के मामले सामने आने लगे हैं। गुुरुवार को सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत किशोर सागर तालाब में 28 वर्षीय युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीर ने तालाब में उतराते शव को देखकर पुलिस को दोपहर में खबर दीं। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त राहुल पिता स्व. नारायण गिरी गोस्वामी उम्र 28 साल निवासी नंदेश्वर कॉलोनी के रूप में हुई। वह हार्डवेयर की दुकान में कार्य करता था। मृतक के परिजनों के अनुसार बुधवार की रात एक बजे से युवक घर से लापता था। बताया जा रहा है कि उस पर एक निजी फाइनेंस कंपनी का लोन था। लॉकडाउन में किश्तें न चुका पाने के कारण कंपनी दबाव बना रही थी, जिसके कारण मृतक परेशान रहता था।
बुधवार की रात जब युवक घर से चला गया तो गुरुवार की सुबह परिवारजनों ने उसकी शहर में तलाश की, किशोर सागर के पास युवक की बाइक मिलने पर परिवार के लोगों ने थाने में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद तालाब में युवक का शव दिखाई दिया। शव को गोताखोरों ने तालाब से निकाला। उसके नाक एवं कान से खून निकलने के निशान थे। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव का पीएम जिला अस्पताल से कराकर शव परिजनों को दे दिया। वहीं परिजनों ने मांग की है कि शहर के सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई जाए। इससे पता चल सके कि रात में युवक अकेला था या फिर कोई और उसके साथ था। मामले की संदिग्धता को देखते हुए और परिजनों के कथन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार युवक की हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
Created On :   7 Aug 2020 6:31 PM IST