- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- 10 हजार की रिश्वत लेते डिप्टी रेंजर...
10 हजार की रिश्वत लेते डिप्टी रेंजर गिरफ्तार, चीतल के शिकार में आरोपी से मांगी थी रिश्वत
डिजिटल डेस्क छतरपुर । डिप्टी रेंजर बाबू सिंह चंदेल को 10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार है। चीतल मारने के केस में आवेदक के भाई को बचाने और केस कमजोर करने के एवज में डिप्टी रेंजर बाबू सिंह चंदेल ने आवेदक से यह रिश्वत मांगी थी। आवेदक महादेव कुशवाहा ने डिप्टी रेंजर को रिश्वत देते हुए बुंदेला ढाबे पर पकड़वाया,पन्ना टाइगर रिजर्व के भुसोर बीट में है पदस्थ डिप्टी रेंजर बाबू सिंह चंदेल आवेदक पर काफी दिनो से दबाव बना रहा था। लोकायुक्त निरिक्षक बीएम द्विवेदी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा य कार्रवाई सागर लोकायुक्त की टीम ने पूरी की।
क्यों मांगी थी रिश्वत
आवेदक महादेव कुशवाहा ने बताया कि वह राजनगर थाना अंतर्गत ग्राम दसाईपु का निवासी है। गत 10 अप्रेल को गांव से लगे वन रेंज में चीतल का शिकार हुआ था। इस केस में डिप्टी रेंजर ने उसके भाई लेखराज और जुगला को आरोपी बना दिया। आवेदक का कहना है कि उसका भाई बेकसूर है। आवेदक जब डिप्टी रेंजर से मिला तो उसने भाई को बचाने और केस कमजोर करने 10 हजार की रिश्वत मांगी। जिसकी शिकायत उसने लोकायुक्त से की थी। लोकायुक्त ने प्रारंभिक जांच के बात डिप्टी रेंजर को पकड़ने का प्लान बनाया।
ढाबे पर बुलाया
आवेदक ने डिप्टी रेंजर को बुधवार की सुबह 11 बजे डिप्टी रेंजर को कॉल करके बुंदेला ढाबे पन्ना रोड में बुलाया। थोड़ी देर में वहां डिप्टी रेंजर पहुँच गया। जैसे ही आवेदक ने 10 हजार की नोट की गड्डी उसे दी। तभी सादे ड्रेस में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने डिप्टी रेंजर को रंगे हांथ पकड़ लिया। डिप्टी रेंजर बाबू सिंह चंदेल को 10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार,चीतल मारने के केस में आवेदक के भाई को बचाने और केस कमजोर करने के एवज में मांगी थी ।रेंजर को रंगे हांथ पकड़ लिया।
Created On :   9 May 2018 1:18 PM IST