राजगढ़: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के प्रकरणों को केम्प लगाकर बांटें, कलेक्टर ने समीक्षा के दोरान नगरीय निकायों को दिये निर्देश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
राजगढ़: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के प्रकरणों को केम्प लगाकर बांटें, कलेक्टर ने समीक्षा के दोरान नगरीय निकायों को दिये निर्देश

डिजिटल डेस्क, राजगढ़। राजगढ़ कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने शहरी विकास विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यो की समीक्षा बैठक ली। बैठक में ए डी एम श्री कमल चन्द्र नागर तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में नगर पालिका सीएमओ तथा एसडीएम वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सम्मिलित हुये। बैठक में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 14 नगर पालिका क्षेत्र में प्रधानमंत्री स्ट्रीट बैण्डर योजना में लक्ष्य 7137 प्रकरण का था,जिसके विरूद्ध 9889 लोगों का पंजीयन किया गया। योजना के तहत 4176 प्रकरण बैंकों को भेंजे गये,जिनमें 2412 प्रकरण स्वीकृत किये गये,जबकि 1957 प्रकरण वितरित किये गये। कम संख्या में प्रकरण वितरित होने को कलेक्टर ने गम्भीरता से लेते हुये निकायवार समीक्षा की और एलडीएम सहित सभी नगरीय निकायों को निर्देश दिये कि सभी नगरीय निकायों में बैंकों के माध्यम से शेष प्रकरण को स्वीकृत करायें और स्वीकृत प्रकरणों कैम्प लगाकर का वितरण करायें। उन्होंने एलडीएम को वितरण कैंप की तारीखें तय करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने दुग्ध उत्पादक किसानों के दुग्ध संघ और वेटनरी के माध्यम से बनाये जा रहे क्रेडिट कार्डो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान लक्ष्य से कम उपलब्धि पाये जाने पर प्रभारी उप संचालक वेटनरी को सख्त हिदायत दी,कि किसानों के बैंकों के माध्यम से किसान कार्ड बनाये जाये,जिससे जिले में दुग्ध उत्पादन बढ सके और जिले का प्रतिदिन का एक लाख लीटर दूध का कलेक्शन का लक्ष्य हासिल किया जा सके। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले में मिलावटी खाद्य सामग्री की जांच का अभियान नियमित चलाकर सेंपलिंग जारी रखें और मिलावटी खाद्य सामग्री पाये जाने पर कठोर कार्यवाही करें। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग में कोरोना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी कोरोना पाजीटिव पेंशेंट को होम आइसोलशन की इजाजत नही है। शहरी क्षेत्र में होम आइसोलेशन संबंधित एसडीएम की लिखित स्वीकृति से किये जा सकेंगे। होम आइसोलेट व्यक्ति के मोबाइल पर सम्पर्क रखें,यदि 2 बार जानकारी लेने पर व्यक्ति होम आइसोलेट नही पाया जाता है, तो टीम भेजकर अस्पताल में भरती करायें। कलेक्टर ने अन्य विभागों की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।

Created On :   19 Nov 2020 2:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story