शिक्षक दिवस समारोह की श्रृंखला में जिला स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शिक्षक दिवस समारोह की श्रृंखला में जिला स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

डिजिटल डेस्क, सागर। शिक्षक दिवस समारोह की श्रृंखला में जिला स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन गत दिवस सागर के उत्कृष्ट विद्यालय में संपन्न हुआ, नई शिक्षा नीति के मध्यप्रदेश में कियान्वयन ‘‘ पर केन्द्रित संगोष्ठी में जिले के शिक्षको ने वेव माध्यम से अपने विचार रखे। विभिन्न विकास खण्डो से शिक्षको ने न सिर्फ अपनी भागीदारी दी वरन अपने अध्ययन, सोच, और संदर्भो के साथ विषय वस्तु को प्रस्तुत किया। प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस पर किसी नवीन विषय के साथ परीचर्चा होती है जिसमें शिक्षकों के बीच विचार विमर्श के साथ सृजनात्मकर्ता का बोध भी होता है। इस वर्ष वेव के माध्यम से शिक्षको एवं शिक्षिकाओं ने अपना पंजीयन कराया था। प्रतियोगिता में शिक्षको द्वारा प्रस्तुत विचारो के विभिन्न पक्षो का मूल्यांकन करते हुये शिक्षा क्षेत्र के विद्वानों द्वारा निर्णय करते हुये जिला स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थानों की घोषणा की गई, यह विद्वान शिक्षक अब संभागीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें। उल्लेखनीय है कि यह संगोष्ठी राज्य स्तर तक होती है। विभिन्न स्तरो पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा नगद पुरुस्कार प्रदान किया जाता है। सागर जिला स्तर पर संपन्न संगोष्ठी का प्रारंभ प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी श्री आरके, वैद्य द्वारा सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम आपने संगोष्ठी के नियमों, परम्परा एवं प्रसंग पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी के अन्तिम चरण में मूल्यांकन पश्चात् विद्वान निर्णायकों द्वारा निर्णय की घोषणा की गई। जिसके परिणाम इस प्रकार रहें। प्रथम स्थान- श्रीमती श्वेता जैन- शास.हा.से.स्कूल रहली द्वितीय स्थान- डॉ. आशीष जैन, - शास.हा.से.स्कूल मोराजी सागर कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं विचारो की अभिव्यक्ति के लिये प्राचार्य श्री वैद्य जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया साथ ही प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर प्रस्तुतिकरण हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई। राज्य स्तर पर संगोष्ठी 04 सितम्बर को वेव माध्यम से आयोजित की जायेगी।

Created On :   2 Sep 2020 10:15 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story