नाला निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराज हुईं डीएम, ठेकेदार को चेतावनी

DM got angry over slow progress of drain construction, warning to the contractor
नाला निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराज हुईं डीएम, ठेकेदार को चेतावनी
बलिया नाला निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराज हुईं डीएम, ठेकेदार को चेतावनी

डिजिटल डेस्क, बलिया। नवागत जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने शुक्रवार को चार्ज लेने के बाद सबसे पहले जलनिकासी के लिए बन रहे नाला निर्माण की प्रगति जानने निकलीं। उन्होंने एनसीसी तिराहा, कुँवर सिंह चौराहा एवं विकास भवन होते हुए कटहल नाला में पानी निकास के लिए किए जा रहे कार्य को देखा। 
इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी ली और बेहद धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त कीं और कार्य कराने वाली फर्म की सिक्योरिटी मनी में से दो लाख की कटौती करने का आदेश दिया। चेतावनी देते हुए कहा कि जनता के लिए सबसे प्राथमिकता वाले कार्य में इतनी देर अक्षम्य है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि मजदूरों की संख्या, जनरेटर की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि कार्य की प्रगति में तेजी आ सके। 
ठेकेदार को निर्देश दिया कि हरहाल में बरसात से पहले कार्य पूर्ण करा लिया जाए। सीडीओ को एक्सईएन सिंचाई से इस सम्बन्ध में वार्ता करने को कहा। निरीक्षण में सीडीओ प्रवीण वर्मा, एडीएम राजेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार, डिप्टी कलेक्टर राहुल यादव अन्य अधिकारी गण साथ थे।

Created On :   11 Jun 2022 9:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story