कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए होगा डोर टू डोर सर्वे

Door to door survey will be done to prevent corona virus
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए होगा डोर टू डोर सर्वे
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए होगा डोर टू डोर सर्वे

सर्वे के दौरान किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्ष्ण मिलते हैं तो जांच के बाद होगा इलाज
डिजिटल डेस्क छतरपुर ।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम और इससे प्रभावित लोगों की पहचान के लिए जिला प्रशासन द्वारा अब घर- घर सर्वे कराएगा। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने निर्देश दिए हैं कि सर्वे का काम शहरी  ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ किया जाए। डोर टू डोर सर्वे के लिए हर विभाग के कर्मचारियों की सेवाएं ली जाएगी। ताकि कोई भी रहवासी सर्वे से छूट न सके। गौरतलब है कि छतरपुर जिले की आबादी लगभग 20 लाख है, इतनी बड़ी आबादी का सर्वे करना आसान काम नहीं है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिहाज से सर्वे करना जरुरी है। 
इस अमले की ली जाएंगी सेवाएं : सर्वे कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर क्षेत्र के फील्ड लेवल कार्यकर्ताओं एमपीडब्ल्यू, एएनएम, एमपीएस, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, शिक्षक सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों की सेवाएं ली जाएंगी। सर्वे कार्य करने वाले कर्मचारियों की पर्याप्त सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए उन्हे ग्लव्स, मास्क, व सेनेटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाएगा। सर्वे के दौरान किसी में कोरोना वायरस के लक्षण पाये जाने पर एसआरटी अथवा मोबाइल यूनिट मौके पर बुलाकर उनका परीक्षण किया जाएगा। कलेक्टर ने सर्वे के लिए आम लोगों से सहयोग करने की अपील की है।

Created On :   7 April 2020 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story