उल्टी दस्त से तीन की मौत, दर्जनों बीमार, शंकरपुर-भदौरा में शिविर लगाकर शुरू किया गया उपचार

Dozen are sick and 3 died due to menace of vomiting and diarrhea
उल्टी दस्त से तीन की मौत, दर्जनों बीमार, शंकरपुर-भदौरा में शिविर लगाकर शुरू किया गया उपचार
उल्टी दस्त से तीन की मौत, दर्जनों बीमार, शंकरपुर-भदौरा में शिविर लगाकर शुरू किया गया उपचार

डिजिटल डेस्क, सीधी। जिले के आदिवासी जनपद कुसमी के शंकरपुर-भदौरा में उल्टी, दस्त की बीमारी से तीन लोगों की मौत हो गई है। गांव में दो दर्जन के करीब लोग अभी भी बीमार हैं। मृतकों में दो बच्चे बताए गए हैं। बीमारी की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य अमले ने शिविर लगाकर मरीजों का उपचार शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार शंकरपुर-भदौरा गांव में पिछले दो-तीन दिन से उल्टी-दस्त की बीमारी ने पैर पसार रखे हैं। बीमारी से करीब दो दर्जन लोग प्रभावित बताए जा रहे हैं। दो दिन पूर्व उल्टी-दस्त के प्रकोप से संजय केवट के दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। जिसमें इशिता ढाई वर्ष व अहम ढाई वर्ष शामिल है। मृत दोनों बच्चे जुड़वा बताए गए हैं। गांव में उल्टी दस्त से मौत का क्रम अभी भी जारी है। मंगलवार की रात करीब 12 बजे शंकरपुर निवासी राजकरण कोल पिता चरकू  कोल 32 वर्ष को उल्टी दस्त शुरू हो गया जहां सुबह होते-होते उसकी हालत पस्त हो गई।

परिजनों द्वारा स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी गई तो बीएमओ कुसमी डॉ. आरबी सिंह मरकाम द्वारा पीड़ित को उपचार हेतु एंबुलेंस भेजा गया, लेकिन जब तक एंबुलेंस पहुंचा और पीड़ित को घर से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद खुली और प्रभावित गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का जांच परीक्षण कर उपचार शुरू किया गया।

शिविर लगाकर उपचार शुरू
बुधवार की सुबह उल्टी दस्त के प्रकोप में हुई युवक की मौत के बाद बीएमओ डॉ.आरबी सिंह मरकाम प्रभावित गांव में अपनी टीम लेकर पहुंचे व स्वास्थ्य शिविर लगाकर पीड़ितों का उपचार शुरू कर दिया है। बताया गया कि यहां करीब दो दर्जन से अधिक लोग बीमार पाए गए हैं, जिसमें करीब एक दर्जन लोग उल्टी दस्त की बीमारी से पीड़ित हैं। वहीं इतनी ही संख्या में लोग मौसमी बीमारी के चपेट में देखे जा रहे हैं। मामले की जानकारी मिलने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरएल वर्मा भी प्रभावित गांव में पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पीड़ितों का उपचार किया जा रहा है और स्थिति काबू में है।

इनका कहना है-
शंकरपुर-भदौरा गांव में उल्टी दस्त के प्रकोप की जानकारी मिलने के बाद शिविर लगाकर उपचार शुरू कर दिया गया है। यहां दो तीन दिन पूर्व दो बच्चों की मौत हुई थी, जबकि बुधवार की सुबह राजकरण कोल की मौत हो गई है। जांच परीक्षण में करीब आधा दर्जन लोग उल्टी दस्त से ग्रसित पाए गए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। शेष लोगों को मौसमी बीमारी है, जिन्हें भी आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
डॉ.आरबी सिंह  बीएमओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी।

Created On :   30 Aug 2018 1:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story