- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बुलढाणा
- /
- मध्य रेलवे के डीआरएम ने किया शेगांव...
मध्य रेलवे के डीआरएम ने किया शेगांव रेलवे स्थानक का मुआयना
डिजिटल डेस्क, शेगांव। भुसावल मंडल मध्य रेलवे के शेगांव स्थानक को डीआरएम एस. एस. केडिया ने १० जून को भेंट देकर सुविधाओं के बारे में मुआयना किया एवं लिफ्ट उसी तरह स्वयंचलित सीढ़ियों के बारे में प्रस्ताव भेजे की सूचना उपस्थित रेलवे अधिकारियों को दी।यात्रियों को लगने वाली सेवा सुविधा के लिए रेलवे स्थानक पर काम का मुआयना किया एवं रेलवे अधिकारियों को कुछ सूचनाए दी। शेगांव रेलवे स्थानक यह अ स्तर का रेलवे स्थानक है। अ स्तर के स्थानक पर होनेवाली यात्री सेवा सुविधा भी उसी अनुसार होनी चाहिए। रेलवे स्थानक पर चल रहे काम का प्रत्यक्ष मुआयना करने के लिए एवं प्रस्तावित काम शुरू करने के बारे में सूचना एवं निरीक्षण करने के लिए भुसावल विभाग के डीआरएम ने शेगांव रेलवे स्थानक को भेंट दी।
शेगांव रेलवे स्थानक को रेलवे अधिकारी रेलवे समिति के सदस्यों से चर्चा करते वे बोल रहे थें। भुसावल रेलवे विभाग अंतर्गत आने वाले मलकापुर, शेगांव आदि रेलवे स्थानक पर यात्रियों को दिए जाने वाली सेवा एवं सुविधा का जायजा लेने के लिए डीआरएम का यह दौरा था। रेलवे स्थानक पर पहुंचकर वहां के सेवा एवं सुविधा का जायजा लिया। इस समय रेलवे अधिकारी एवं स्थानीय यात्री संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थें। उस समय चर्चा से ऐसी जानकारी मिली कि कोविड नियमों की २९ जून अंतिम मुदद निश्चित की गई हैं। पश्चात रेलवे अपने पहले के सेवा-सुविधाए प्रदान करेगी, ऐसा उन्होंने कहा। इस समय रेलवे स्थानक के वरिष्ठ मंडल परिचालक एवं प्रबंधक आर. के. शर्मा, व्दिवेदी अरूण कुमार समेत रेलवे वाणिज्य विभाग के अधिकारी तथा रेलवे स्थानक प्रमुख तथा रेलवे सलाहकार समिति के सचिव पी. एम. पुंडकर, रेलवे सलाहकार समिति के कार्यकर्ता आरपीएफ एवं जीआरपी विभाग के पुलिस अधिकारी आदि की उपस्थिती थी।
विट्ठल दर्शन एक्स्प्रेस शुरू करने की मांग
भक्तों की सुविधा के लिए ५ जुलाई २०२२ से विठ्ठल दर्शन एक्स्प्रेस शेगांव से पंढरपुर शुरु करने के लिए एवं ११ जुलाई २०२२ को पंढरपुर से शेगांव की ओर वापिस लौटने के लिए आवश्यक मार्गदर्शक सूचना जारी करें, ऐसा जिले के सांसद प्रतापराव जाधव ने पत्र डीआरएम को दिया हैं।
Created On :   15 Jun 2022 7:03 PM IST