दो महीने बाद भी नहीं मिली सूखा राहत राशि- हजारों किसानों को है इंतजार

Drought relief amount not found after two months- Thousands of farmers are waiting
दो महीने बाद भी नहीं मिली सूखा राहत राशि- हजारों किसानों को है इंतजार
दो महीने बाद भी नहीं मिली सूखा राहत राशि- हजारों किसानों को है इंतजार

डजिटल डेस्क छतरपुर । सूखे की मार झेल रहे जिले के किसानों को राहत राशि देने के लिए शासन द्वारा जनवरी फरवरी माह में ही 1 अरब 91 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई थी। पैसा जारी होने के साथ ही निर्देश दिए गए थे कि जिले के प्रभावित करीब दो लाख किसानों को तत्काल ही सहायता राशि वितरित कर दी जाए। पैसा जारी हुए दो माह से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक जिले के हजारों किसानों के बैंक खातों में सहायता राशि नहीं पहुंच पाई है। समय पर सहायता राशि जारी न होने के लिए सीधे तौर पर राजस्व विभाग के अधिकारी जिम्मेदार बताए जा रहे हैं। राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा अभी तक क्षतिपत्रक नहीं बनाया जा सका है।
40 प्रतिशत किसानों को हुआ भुगतान
जिले के दो लाख से ज्यादा किसान सूखे से प्रभावित हुए हैं। इन प्रभावित किसानों में से अभी तक 40 प्रतिशत किसानों को ही सहायता राशि का वितरण किया जा सका है। जिले में अब भी हजारों किसान ऐसे हैं, जिन्हें राहत राशि का इंतजार है। राजस्व अधिकारी समय पर ट्रेजरी में बिल भी नहीं लगा पा रहे हैं, यही वजह है कि जिले के प्रभावित अन्नदाताओं को समय पर सहायता राशि नहीं मिल पा रही है।
भटक रहे किसान
जिन किसानों को अभी तक सहायता राशि नहीं मिली वे किसान राहत राशि के लिए प्रति दिन सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई कही नहीं हो रही है। किसानों का कहना है कि पहले सूखे की वजह से परेशान हुए अब सूखा राहत के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जिले के जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली को देख कर नहीं लगता है कि अप्रैल माह में भी सूखा प्रभावित सभी किसानों को राहत राशि बांट सकेंगे।
इनका कहना है
सूखा राहत राशि बांटने का काम तेजी से किया जा रहा है। अभी तक 40 प्रतिशत प्रभावित किसानों के खातों में पैसा पहुंच गया है। जो किसान बचे हुए है, उन किसानों के खातों में भी अप्रैल माह तक पैसा पहुंच जाएगा।
- आदित्य सोनकिया, अधीक्षक, भू-अभिलेख

 

Created On :   30 March 2018 1:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story