- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बकस्वाहा
- /
- मुक्तिधाम के रास्ते पर अतिक्रमण,...
मुक्तिधाम के रास्ते पर अतिक्रमण, रास्ता बंद होने से अंतिम संस्कार के लिए चार घंटे तक रखा रहा शव
डिजिटल डेस्क, बकस्वाहा। तहसील क्षेत्र बकस्वाहा के ग्राम घोघरी में एक व्यक्ति का निधन हो गया। सोमवार की सुबह परिजन और गांव के लोग जब शव के अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम लेकर गए तो वहां का रास्ता बंद था। इस पर रास्ता बंद करने वालों से रास्ता खोलने के लिए सभी ने कहा, लेकिन वह तैयार न हुआ। करीब चार घंटे तक शव वहीं खेत की मेड़ पर रखा रहा। इस मामले की सूचना तहसीलदार को दी गई। तहसीलदार राजस्व और पुलिस की टीम लेकर मौके पर पहुंचे और बंद किए गए रास्ते को खुलवाया इसके बाद अंतिम संस्कार हो सका।
क्या है मामला : घोघरी के सुखलाल लोधी का रविवार की रात 8 बजे निधन हो गया था। परिजनों और गांव के लोगों ने तय किया कि सोमवार को सुबह 8 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। तय समय पर सभी लोग सुखलाल का शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम के लिए रवाना हुए। मुक्तिधाम के पास पहुंचे तो वहां तक पहुंचाने का रास्ता फेंसिंग व बाड़ी लगाकर बंद था। इस पर सुखलाल की अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने रास्ता बंद करने वाले मुन्ना उर्फ बलराम लोधी, परमा अहिरवार, काशीबाई अहिरवार को सूचित किया कि रास्ता खोल दें। अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर मुक्तिधाम तक जाना है। कई बार प्रयास के बाद भी अतिक्रमणकारी रास्ता खोलने को तैयार न हुए। सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक लोग शव को लेकर यहां बैठे रहे। इसी बीच मृतक के परिजनों ने तहसीलदार को मोबाइल फोन पर सूचित किया। मामले की गंभीरता को समझते हुए तहसीलदार झाम सिंह इरकिरा राजस्व और पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने वहां खड़े होकर रास्ता खुलवाया तभी कहीं जाकर अंतिम संस्कार हो सका।
घोघरी गांव में कुछ लोग शमशान घाट के रास्ते पर अतिक्रमण किए थे। मैंने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया है। अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी गई है।
-झाम सिंह इरकिरा, तहसीलदार, बकस्वाहा
Created On :   9 Aug 2022 3:59 PM IST