- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सागर
- /
- डंपर ने स्कूटी सवार तीन युवतियों...
डंपर ने स्कूटी सवार तीन युवतियों को रौंदा, मौत - हादसे में मृत दो युवतियां थी सगी बहनें डंपर चालक मौके से हुआ फरार
डिजिटल डेस्क सागर । डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय घाटी मार्ग पर सोमवार रात करीब 8 बजे तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी से जा रहीं तीन युवतियों को रौंद दिया। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी (एमपी15एमके8545) से कीर्ति, भारती व मुनमुन कटारे अपने घर हप्सली गांव जा रही थीं। जब युवतियां विवि स्वर्ण जयंती सभागार के सामने से गुजर रही थीं तभी सामने से तेज गति से आते डंपर (एमपी-5जी7161) ने उन्हें टक्कर मार दी और रौंदते हुए निकल गया। बताया गया है कि मृत कीर्ति व भारती सगी बहनें थीं। जबकि मुनमुन कटारे उनकी रिश्तेदार थी। तीनों सागर के एक कियॉस्क सेंटर में काम करती थीं। सोमवार रात तीनों युवतियां सेंटर से काम करने के बाद घर लौट रही थीं, तभी हादसे का शिकार हो गईं। हादसे के बाद लोगों का हुजूम लगने से सड़क पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने हटवाया। जबकि चालक डंपर को छोड़कर मौकेे से फरार हो गया।
Created On :   13 April 2021 2:33 PM IST