रेत का अवैध उत्खनन रोकने पर महिला सरपंच को टै्रक्चर से कुचलने का प्रयास

Efforts to crush female sarpanch from structure by preventing illegal mining of sand
रेत का अवैध उत्खनन रोकने पर महिला सरपंच को टै्रक्चर से कुचलने का प्रयास
रेत का अवैध उत्खनन रोकने पर महिला सरपंच को टै्रक्चर से कुचलने का प्रयास


डिजिटल डेस्क सीधी। अवैध रेत उत्खनन रोकने पर महिला सरपंच को टै्रक्चर से कुचलने का प्रयास किया गया है। शिकायत पर रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा वाहन मालिक, चालक पर मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। घटना सोमवार सुबह की बताई गई है। 
बताया गया कि ग्राम पंचायत भितरी सोन नदी के महेशन घाट मे दो टै्रक्चर से रेत की चोरी की सूचना सरपंच को मिली थी। सरपंच अपने पुत्र रहीश साकेत के साथ महेशन घाट पहुंची जहां दो टै्रक्चर में रेत की लोलिंग कर रहे थे। महिला द्वारा चालको से रेत चोरी करने से मना किया गया। जिस पर चालक द्वारा टै्रक्चर मालिक हरि मिश्रा को  बुलाया गया। हरि मिश्रा स्थल पर पहुंचकर खुद टै्रक्चर चलाने लगे और सड़क पर खड़ी महिला सरपंच को गाली देते हुए उसे ट्रेक्टर से कुचलने का प्रयास किया गया। जिस पर महिला सड़क से भागकर खेत मे चली गई। दूसरे ट्रेक्टर मालिक प्रांशू त्रिपाठी भी स्थल पर पहुंचकर सरपंच के साथ गाली गलौज की महिला की शिकायत पर रामपुर नैकिन पुलिस के द्वारा हरी मिश्रा, प्रांशू त्रिपाठी सहित दोनो वाहन चालको के विरूद्ध भादवि की धारा 379, 414, 120बी, 294, 506, 34, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम की धारा 3(1)(द), 3(1)(घ), 3(2)(व्हीए) के तहत मामला पंजीवद्ध किया गया है।  

Created On :   13 Jan 2020 4:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story