शिवपुरी: गांव-गांव सघन संपर्क कर डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के प्रयास जारी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शिवपुरी: गांव-गांव सघन संपर्क कर डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के प्रयास जारी

डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। जिला स्वास्थय समिति व फेमिली हेल्थ इंडिया द्वारा गोदरेज के सहयोग से जिले के चयनित ग्रामो में क्रियान्वित एम्बेड परियोजना के तहत जिले में मलेरिया व डेंगू के नियंत्रण की दिशा में सघन संपर्क व रोकथाम संबंधी जानकारी का प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी डॉ.ए.एल. शर्मा के मार्गदर्शन में पिछोर व खनियाधाना के संभावित प्रभावित ग्रामों में मच्छरों की पैदाईस को नियंत्रित करने हेतु समुदाय में जाकर प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को समस्या से अवगत कराया गया और मच्छर पैदाईस की संभावनाओं को रोकने हेतु गाँव में हैण्डपंप के आसपास जलभराव, छतों पर व खुले में रखे कबाड़ व गन्दगी को समाप्त करने के लिए एम्बेड टीम द्वारा घर-घर संपर्क कर लोगों को प्रेरित किया गया। जिससे बरसात में मच्छरों की पैदाईस को नियंत्रित कर जिले में मलेरिया व डेंगू को नियंत्रित किया जा सके। एम्बेड परियोजना के जिला समन्वयक श्री विजय मिश्रा ने बताया कि एम्बेड टीम द्वारा किये गए प्रयासों के तहत खनियाधाना ब्लॉक के ग्राम गूगरी, अडिया, हिंडोरा खेडी, खुरई, भितरगवां एवं गेदोली तथा पिछोर ब्लॉक के डगरिया, खोड, द्वारका, नवलपुरा, तिन्धारी, हीरापुर एवं चिर्वाहा को मिलाकर 13 गाँव के लगभग 500 परिवारों में कोविड-19 से बचाव संबंधी शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए संपर्क कर मलेरिया, डेंगू व मच्छर से बचाव के साधनों को अपनाने की शपथ दिलाई तथा आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई। समुदाय के साथ मिलकर हैंडपंप के आसपास व गाँव के अन्य स्थानो पर जगह-जगह जमा पानी में मच्छर के लार्वा विनिष्टीकरण की कार्यवाही भी की गई। जिला समन्वयक एम्बेड परियोजना शिवपुरी व जिला मलेरिया अधिकारी श्री लाल जू शाक्य ने बताया कि सघन संपर्क कार्यक्रम व लार्वा विनिष्टीकरण की कार्यवाही बरसात के मौसम में लगातार जारी रहेगी। इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर बुखार के मरीजों की खोज व उनकी जाँच कर उचित उपचार की भी कार्यवाही की जा रही है।

Created On :   28 July 2020 10:04 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story