- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Elderly woman dies in car accident at Semaria Chowk
दैनिक भास्कर हिंदी: सेमरिया चौक पर कार की चपेट में आई बुजुर्ग महिला की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत सेमरिया चौक पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से घायल महिला की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बदखर निवासी रामरती चौधरी पति शिवकुमार चौधरी 70 वर्ष गुरुवार दोपहर को लगभग डेढ़ बजे काफी हाउस के सामने सड़क पर औधे मुंह पड़ी थी,तभी गहरा नाला की तरफ से आईं कार क्रमांक एमपी 19 सीबी-9343 के चालक ने तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए वृद्धा को चपेट में ले लिया। कार का अगला पहिया उसके ऊपर से निकल गया,जबकि पीछे वाला टायर फंस गया। जिसके कारण चालक को गाड़ी रोकनी पड़ी। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई और स्थानीय लोगों के दबाव में कार चालक गजराज यादव वृद्धा को गाड़ी में लादकर जिला अस्पताल ले गया और भर्ती कराने के बाद वहां से निकल गया।
शाम को आए परिजन,तब हुई शिनाख्त
दुर्घटना के काफी देर बाद तक बुजुर्ग महिला की पहचान नहीं हो पाई थी,ऐसे में अज्ञात के रुप में उसका इलाज किया जा रहा था। इस बीच शाम को बदखर से कुछ लोग अस्पताल आए और महिला की शिनाख्त कर ली। लेकिन बुरी तरह घायल होने के कारण डॉक्टरों की हर संभव कोशिश के बावजूद तकरीबन 5 बजे रामरती ने दम तोड़ दिया। तब अस्पताल चौकी में तहरीर भेजकर डॉक्टर द्वारा शव को मरचुरी में रखवा दिया गया,जिसका पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह कराया जाएगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना के एक समिति प्रबंधक के घर मिली एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति ईओडब्ल्यू ने मारा छापा
दैनिक भास्कर हिंदी: रायपुर : सतनाम संदेश यात्रा और मंत्री गुरु रूद्र कुमार का समाज के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने किया भव्य स्वागत
दैनिक भास्कर हिंदी: साथियों के साथ यूपी में पकड़ा गया सतना का गैंगलीडर - चोरी के बाद कूद कर भाग जाते थे चलती ट्रेन से
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन सड़क हादसों में 14 लोगों की गई जान - कटनी में 4 व सतना में 7 लोगों की मौत ,छतरपुर में तीन
दैनिक भास्कर हिंदी: फरार थानेदार की तलाश में बिहार गई सतना पुलिस की गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त