सेमरिया चौक पर कार की चपेट में आई बुजुर्ग महिला की मौत 

Elderly woman dies in car accident at Semaria Chowk
 सेमरिया चौक पर कार की चपेट में आई बुजुर्ग महिला की मौत 
 सेमरिया चौक पर कार की चपेट में आई बुजुर्ग महिला की मौत 

डिजिटल डेस्क  सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत सेमरिया चौक पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से घायल महिला की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बदखर निवासी रामरती चौधरी पति शिवकुमार चौधरी 70 वर्ष गुरुवार दोपहर को लगभग डेढ़ बजे काफी हाउस के सामने सड़क पर औधे मुंह पड़ी थी,तभी गहरा नाला की तरफ से आईं कार क्रमांक एमपी 19 सीबी-9343 के चालक ने तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए वृद्धा को चपेट में ले लिया। कार का अगला पहिया उसके ऊपर से निकल गया,जबकि पीछे वाला टायर फंस गया। जिसके कारण चालक को गाड़ी रोकनी पड़ी। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई और स्थानीय लोगों के दबाव में कार चालक गजराज यादव वृद्धा को गाड़ी में लादकर जिला अस्पताल ले गया और भर्ती कराने के बाद वहां से निकल गया। 
शाम को आए परिजन,तब हुई शिनाख्त 
दुर्घटना के काफी देर बाद तक बुजुर्ग महिला की पहचान नहीं हो पाई थी,ऐसे में अज्ञात के रुप में उसका इलाज किया जा रहा था। इस बीच शाम को बदखर से कुछ लोग अस्पताल आए और महिला की शिनाख्त कर ली। लेकिन बुरी तरह घायल होने के कारण डॉक्टरों की हर संभव कोशिश के बावजूद तकरीबन 5 बजे रामरती ने दम तोड़ दिया। तब अस्पताल चौकी में तहरीर भेजकर डॉक्टर द्वारा शव को मरचुरी में रखवा दिया गया,जिसका पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह कराया जाएगा। 

Created On :   4 Dec 2020 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story