अतिक्रमणकारियों ने एडीएम व एसडीएम पर किया हमला; अधिकारी भागकर स्कूल में छिपे

अतिक्रमणकारियों ने एडीएम व एसडीएम पर किया हमला; अधिकारी भागकर स्कूल में छिपे

गुस्साए लोगों ने स्कूल तक पीछा किया, एक जेसीबी और अधिकारियों के दो वाहन भी फोड़े

डिजिटल डेस्क छतरपुर । पन्ना रोड पर मॉडल स्कूल के पास बनी दुर्गा कॉलोनी में अवैध रूप से बनाए गए मकान हटाने के लिए जिला प्रशासन की टीम सोमवार को बिना पुलिस बल के मौके पर पहुंच गई। प्रशासन मौके से कुछ अतिक्रमण ही हटा पाया था कि महिलाओं और बच्चों ने पत्थरों और लाठियों से टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में छतरपुर एसडीएम अनिल सपकाले को पत्थर लगे। तहसील कार्यालय के कर्मचारी ललित कुमार वैद्य को भी पैर में चोट लगी है। लोगों ने एक जेसीबी मशीन और अधिकारियों के दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। अफसरों ने किसी तरह मॉडल स्कूल में छिपकर खुद को बचाया। हमले की सूचना मिलने के बाद सीएसपी उमेश शुक्ला के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा और टीम को निकाला।
लोगों के समर्थन में पहुंचे विधायक
कॉलोनी के लोगों ने छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी को मौके पर बुला लिया। विधायक ने कहा कि प्रशासन को सिर्फ गरीबों के अतिक्रमण दिखते हैं, रसूखदारों के नहीं। इसके बाद अधिकारियों ने फोन पर कलेक्टर मोहित बुंदस से बात कर सभी लोगों को तीन दिन का समय देते हुए दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा।
 

Created On :   31 Dec 2019 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story