- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सागर
- /
- भूमाफियाओं के खिलाफ जारी है...
भूमाफियाओं के खिलाफ जारी है कार्रवाई भूतेश्वर मंदिर के सामने तथा खुरई गल्ला मंडी के आगे हटाया अतिक्रमण
डिजिटल डेस्क, सागर। मध्य प्रदेश राज्य को आत्मनिर्भर बनाने तथा प्रदेश को माफिया मुक्त राज्य बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार जिला प्रशासन भी सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रहा है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर एसडीएम श्री पवन बारिया सागर शहर में अवैध रूप से कब्जा किए गए, अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रहे हैं। इसी दिशा में सोमवार को भूतेश्वर मंदिर के सामने के अतिक्रमण तथा खुरई गल्ला मंडी के आगे रवि घोषी के अवैध ढाबा के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। एसडीएम श्री पवन बारिया ने बताया कि भूतेश्वर मंदिर के सामने अंबुज शर्मा तथा खुरई गल्ला मंडी के सामने रवि घोषी तथा उनके भाई उदय घोषी द्वारा लंबे समय से शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा था जिसके कारण इनके खिलाफ रासुका की कार्रवाही भी प्रस्तावित है। बताया गया कि अंबुज शर्मा के खिलाफ पहले जिलाबदर का भी आदेश जारी किया जा चुका है। उक्त कार्यवाही के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार, उपायुक्त डा. प्रणय कमल खरे, एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्री नरेन्द्र बाबू यादव, नगर पुलिस अधीक्षक श्री रामवरन प्रजापति, मोती नगर टीआई श्री सतीश सेन, अतिक्रमण प्रभारी श्री संजय सोनी आदि उपस्थित थे।
Created On :   8 Dec 2020 3:43 PM IST