घर में घुसकर युवती से दुराचार का प्रयास - पुलिस कर रही आरोपी की तलाश 

Entering into the house, attempting to misbehave with the girl - police searching for the accused
घर में घुसकर युवती से दुराचार का प्रयास - पुलिस कर रही आरोपी की तलाश 
घर में घुसकर युवती से दुराचार का प्रयास - पुलिस कर रही आरोपी की तलाश 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरगी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती के घर में घुसकर बीती रात  सिरफिरे युवक ने उसके साथ छेडख़ानी की और दुराचार का प्रयास करने लगा। युवती द्वारा शोर मचाने पर आरोपी उसे धमकाते हुए वहाँ से फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार थाने पहुँचकर युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रात साढ़े 7 बजे के करीब वह घर पर अकेली थी। उसी दौरान क्षेत्र में रहने वाला दीपक पटेल नामक युवक जबरन उसके घर में घुसा और बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़कर छेडख़ानी करने लगा। विरोध करने पर उसने युवती के कपड़े फाड़ दिए और दुराचार का प्रयास किया इस बीच युवती द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता देख आरोपी उसे धमकाते हुए वहाँ से भाग गया। युवती की रिपोर्ट पर धारा 456, 354, 354क के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। 
कार्यक्रम बंद कराने को लेकर विवाद
 माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित मदर टेरेसा नगर में बच्चों द्वारा आयोजित गरबा कार्यक्रम को बंद कराने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति से मारपीट कर धमकी दिए जाने की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार मदर टेरेसा नगर निवासी जानकी प्रसाद श्रीवास उम्र 52 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके घर के सामने सेक्टर मैदान में दुर्गा जी का पंडाल है और वहीं पर गरबा कार्यक्रम चल रहा था। रात पौने दो बजे के करीब सिद्धार्थ बाजपेई आया और उनके व अन्य लोगों के साथ गाली-गलौज कर कार्यक्रम बंद करने कहा। इस दौरान सिद्धार्थ ने विवाद करते हुए हाथ-घूँसों से मारपीट की और कार्यक्रम बंद नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। रिपोर्ट पर धारा  294, 323, 427, 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। 
 

Created On :   7 Oct 2019 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story