शराब तस्करी के आरोपों में आबकारी अधिकारी शैलेश जैन को हटाया -दुकानों का हुआ स्टॉक चैक 

Excise officer Shailesh Jain removed on liquor smuggling charges - stock check of shops
 शराब तस्करी के आरोपों में आबकारी अधिकारी शैलेश जैन को हटाया -दुकानों का हुआ स्टॉक चैक 
 शराब तस्करी के आरोपों में आबकारी अधिकारी शैलेश जैन को हटाया -दुकानों का हुआ स्टॉक चैक 

डिजिटल डेस्क  छतरपुर । प्रदेश सरकार द्वारा लॉक डाउन की स्थिति में शराब पर लगे पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद जिले में शासकीय शराब दुकानों से लगातार शराब की अवैध निकासी की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। इस सिलसिले में रविवार को सटई रोड की अंग्रेजी शराब दुकान से बड़ी मात्रा में शराब की जब्ती के साथ ठेकेदार पर कार्रवाई की गई थी। इसी सिलसिले में आबकारी आयुक्त राजेश बहुगुणा ने जिला आबकारी अधिकारी शैलेष जैन को प्रथम दृष्ट्या जिले में बनी परिस्थिति में संलिप्त मानते हुए जिले से हटा दिया है। उन्हें अब उपायुक्त उडऩदस्ता प्रभारी सागर बनाया गया है, वहींं जिला आबकारी अधिकारी के रूप में रवीन्द्र मानिकपुरी संभागीय उडऩदस्ता प्रभारी ग्वालियर को पदस्थ किया है।
चूंकि आबकारी विभाग लगाातर जिले में दुकानों की निगरानी करके स्टॉक निरीक्षण करने में जुटा है, मगर दलबल की कमी के कारण अब भी जिले में अधिकांश ठेकेदार शराब गायब करने में जुटे हैं। सोमवार को जिले के अलीपुरा और सटई में देशी शराब दुकान की सील टूटी हुई मिली, जिस पर संबंधित थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच करके कार्रवाई की जा रही है। वहीं तीन अन्य दुकानों को स्टॉक भी चैक किया गया है। 
शासकीय शराब दुकान अलीपुरा में कार्रवाई 
अलीपुरा में शासकीय देशी-शराब दुकान की सील टूटी होने की सूचना पर आबकारी विभाग द्वारा एसडीएम, अलीपुरा थाना प्रभारी के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई, जहां दुकान की सील टूटी पाई जाने पर स्टॉक चैक किया गया। दुकान में स्टॉक की गणना में पुलिस ने 687 देशी शराब की पेटी जब्त की गई, वहीं 62 पेटी शराब स्टॉक से कम मिली, जिसकी कीमत 1 लाख 55 हजार रुपए आंकी गई है। आबकारी विभाग के प्रतिवेदन पर पुलिस थाना अलीपुरा में ठेकेदार के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करके जांच की जा रही है। वहीं शासकीय देशी शराब दुकान सटई में भी सील टूटी पाए जाने की सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा पुन: दुकान सील की 
गई। आज पुलिस की मौजदूगी में विभाग द्वारा दुकान का स्टॉक चैक किया जाएगा। 
 

Created On :   21 April 2020 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story