निकाय चुनाव के लिए कवायद - लवकुशनगर, महाराजपुर, चंदला, सटई, बारीगढ़, हरपालपुर में वार्डों का आरक्षण

Exercise for civic elections - Reservation of wards in Lavkushanagar, Maharajpur, Chandla, Satai, Barigarh
निकाय चुनाव के लिए कवायद - लवकुशनगर, महाराजपुर, चंदला, सटई, बारीगढ़, हरपालपुर में वार्डों का आरक्षण
निकाय चुनाव के लिए कवायद - लवकुशनगर, महाराजपुर, चंदला, सटई, बारीगढ़, हरपालपुर में वार्डों का आरक्षण

6 नगर परिषदों में दोबारा हुआ वार्डों का आरक्षण, 15 में से आठ वार्ड हुए महिलाओं के लिए आरक्षित    
डिजिटल डेस्क  छतरपुर ।
जिले की 6 नगरीय निकायों में अनुसूचित जाति के प्रतिशत के आधार पर वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया मंगलवार को दोबारा सम्पन्न कराई गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह, पीओ डूडा निरंकार पाठक की उपस्थिति में लॉटरी के जरिए वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया की गई। गौरतलब है कि पिछली बार का आरक्षण आबादी के गलत आंकड़े होने की वजह से निरस्त कर दिया गया था।
महाराजपुर में महिलाओं के लिए 8 वार्ड आरक्षित 
महाराजपुर नपा के 15 वार्डों में से वार्ड 3 अनुसूचित जाति और वार्ड क्रमांक 10 और 12 अनुसूचित जाति महिला, वार्ड क्रमांक 5 और 6 अन्य पिछड़ा वर्ग अनारक्षित और वार्ड क्रमांक 8 एवं 14 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किए गए। वार्ड क्रमांक 4, 9, 11 एवं 13 अनारक्षित हैं। जबकि वार्ड क्रमांक 1, 2, 7 एवं 15 अनारक्षित श्रेणी की महिला अभ्यर्थी के लिए आरक्षित किया गया है।
हरपालपुर : नगर के कुल 15 वार्डों में से वार्ड क्रमांक 13 अनुसूचित जाति और वार्ड क्रमांक 4 एवं 5 अनुसूचित जाति महिला, वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 ओबीसी और वार्ड क्रमांक 1 एवं 7 ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किए गए। वार्ड क्रमांक 2, 3, 9 एवं 11 अनारक्षित हंै। जबकि वार्ड क्रमांक 6, 8, 10 एवं 12 अनारक्षित श्रेणी की महिला अभ्यर्थी के लिए रहेंगे।
चंदला : नगर के 15 वार्डों में से वार्ड क्रमांक 3 एवं 12 अनुसूचित जाति और वार्ड क्रमांक 5 एवं 9 अनुसूचित जाति महिला, वार्ड क्रमांक 1 एवं 4 ओबीसी और वार्ड 11 एवं 15 ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किए गए। वार्ड क्रमांक 2, 13 एवं 14 अनारक्षित है। जबकि वार्ड क्रमांक 6, 7, 8 और 10 अनारक्षित श्रेणी की महिलाएं चुनाव लड़ सकेंगी। 
बारीगढ़ : यहां के 15 वार्डों में से वार्ड क्रमांक 11 एवं 12  अजा और वार्ड क्रमांक 5, 13 एवं 15 अजा महिला, वार्ड क्रमांक 4 एवं 8 ओबीसी और वार्ड 1 एवं 6 ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किए गए। वार्ड 3, 9 एवं 10 अनारक्षित हंै। जबकि वार्ड 2, 7 एवं 14 से अनारक्षित श्रेणी की महिलाएं चुनाव लड़ सकेंगी। 
सटई :  15 वार्डों में से वार्ड 13 अजा और वार्ड क्रमांक 2 एवं 3 अजा महिला, वार्ड क्रमांक 11 अजजा, वार्ड क्रमांक 4 एवं 15 ओबीसी और वार्ड क्रमांक 12 एवं 14 ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किए गए। वार्ड क्रमांक 8, 9 एवं 10 अनारक्षित है। जबकि वार्ड 1, 5, 6 एवं 7 अनारक्षित श्रेणी की महिला अभ्यर्थी के लिए हैं। 
लवकुशनगर : नगर के 15 वार्डों में से वार्ड 7 एवं 10  अजा और वार्ड क्रमांक 3 एवं 8 अजा महिला, वार्ड क्रमांक 9 एवं 11 ओबीसी और वार्ड क्रमांक 1 एवं 15 ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किए गए। वार्ड 2, 6 एवं 12 अनारक्षित हैं, जबकि वार्ड क्रमांक 4, 5, 13 एवं 14 अनारक्षित महिला के लिए हैं।
जिले में धारा 144 लागू
छतरपुर7 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शीलेन्द्र सिंह ने मलहरा उप निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के फलस्वरुप जिले में धारा 144 लागू करने का आदेश जारी किया है।  जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा अंतर्गत 12 नवम्बर तक प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। धारा 144 प्रभावशील रहने के दरम्यान जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा अंतर्गत कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का घातक शस्त्र, बंदूक, रायफल, पिस्टल, भाला, बल्लम, बरछी, लाठी और अन्य प्रकार के घातक हथियार एवं विस्फोटक सामग्री के साथ किसी भी सार्वजनिक स्थान, आमसभा, रास्ता, सार्वजनिक सभाओं और अन्य स्थानों पर लेकर नहीं चलेगा। मतदान केन्द्र, मतगणना स्थल, तहसील  कार्यालय परिसर के बाहर भीड़ के एकत्र होने, धरना देने और नारेबाजी पर भी प्रतिबंध रहेगा। राजनैतिक दल अथवा किसी व्यक्ति द्वारा सभा करने के पूर्व विधिवत लिखित अनुमति प्राप्त करना होगी। निर्देशों का पालन न करने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई होगी।

Created On :   30 Sep 2020 12:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story