- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सागर
- /
- सागर: आबकारी विभाग द्वारा अभियान...
सागर: आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाकर की गई शराब जप्त
डिजिटल डेस्क, सागर। सागर कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देशन एवं श्रीमति वंदना पाण्डेय सहायक आबकारी आयुक्त सागर के कुशल मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के गठित दल द्वारा दिनांक 28.10 2020 को 37 - सुरखी विधानसभा क्षेत्रांतर्गत 04 स्थलों पर कार्यवाही करते हुए अवैध मदिरा निर्माण करने वाले व्यक्तियों के कब्जे से 18 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 600 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर 04 प्रकरण कायम करते हुए सुरखी क्षेत्रांतर्गत संचालित वेदात ढाबा, यादव द्वाबा, मेवात ढाया, भवानी बाबा, खालसा पंजाबी होटल, राठौर ढाबा, न्यू रॉयल फैमिली भोजनालय, ब्रज बिहारी डाबा पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया । तलाशी अभियान दौरान ब्रज बिहारी ढाबा पर अवैध रूप से संग्रहित 09 पाव देशी मदिरा मसाला बरामद होने से आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया। इस प्रकार विधानसभा उप निर्वाचन 2020 हेतु घोषित आचार संहिता लागू होने के दिनांक 29.09.2020 से दिनांक 28.10.2020 तक सागर जिले अंतर्गत आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विकय, संग्रहण पर कार्यवाही करते हुए 122 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण कायम किये जाकर उनके कब्जे से 2935 लीटर देशी, विदेशी मदिरा, 184 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 4940 किलोग्राम महुआ लाहन जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 18,91,642 रूपये जप्त की जाकर आरोपियों के विरूद्ध न्यायालयीन कार्यवाही की गई है।
Created On :   30 Oct 2020 1:38 PM IST