जिनिंग मालिकों पर किसानों के 8 करोड़ रुपए बकाया, कपास का भुगतान नहीं

Farmers owe Rs 8 crore on ginning owners, not paid for cotton
जिनिंग मालिकों पर किसानों के 8 करोड़ रुपए बकाया, कपास का भुगतान नहीं
परेशान किसान जिनिंग मालिकों पर किसानों के 8 करोड़ रुपए बकाया, कपास का भुगतान नहीं

डिजिटल डेस्क, सिंदी रेलवे। 6 वर्ष की अवधि बीतने पर भी सेलू परिसर के किसानों को बिक्री किए कपास के पैसे अब तक नहीं मिले हैं। जिनिंग व्यापारी के पास किसानों के करीब 8 करोड़ रुपए बकाया है। सिंदी रेलवे कृषि उपज बाजार समिति के सेलू बाजार के मार्केट यार्ड में श्रीकृष्ण जिनिंग के मालिक टालाटुले ने किसानों को समर्थन दाम से अधिक दाम देने का लालच देकर किसानों को 8 करोड़ रुपए से ठगने की बात सेलू की कृषि उपज बाजार समिति में 6 वर्ष पूर्व सामने आई थी। अपने माल के पैसे मिले इसके लिए किसानों ने अनेक बार आंदोलन किए। अंत में किसानों ने न्यायालय में गुहार लगाई।  न्यायालय में किसानों को न्याय मिला। न्यायालय ने जिनिंग मालिक टालाटुले की संपत्ति की नीलामी कर किसानों को पैसे देने का आदेश दिया। अब तक जिनिंग मालिक के संपत्ति की नीलामी होने के कोई आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। अपने हक के पैसे मिले इसके लिए किसानों ने अनेक बार जिलाधिकारी कार्यालय के चक्कर काटे। मंगलवार को दोबारा किसानों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी मांग रखी। 

इसके पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नागपुर स्थित निवासस्थान में अनशन कर अपनी समस्या की ओर ध्यानाकर्षण किया था। प्रशासन की ओर से किसानों की इस समस्या के बारे में ध्यान नहीं दिए जाने से किसानों में रोष निर्माण हुआ है। श्रीकृष्ण जिनिंग के मालिक टालाटुले पर कार्रावाई नहीं होने की बात किसानों ने कही है। अगामी अधिवेशन में किसानों के पक्ष में रही सारकार किसानों की समस्या की ओर ध्यान देगी क्या, यह सवाल किया जा रहा है। 

Created On :   1 Dec 2021 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story