- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- पुलिस की मिलीभगत से रेत माफिया...
पुलिस की मिलीभगत से रेत माफिया बेखौफ, वन अमले पर चलाई गोलियां
डिजिटल डेस्क, सीधी। पुलिस की मिलीभगत से सीधी जिले में रेत का अवैध कारोबार काफी फलफूल रहा है। दबंग कारोबारी इतने बेखौफ हो गए हैं कि वे अब कार्रवाई करने वाले सरकारी अफसरों पर हमला करने से भी नहीं डर रहे हैं। ऐसा ही कुछ रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के चंदरेह में हुआ, जहां अवैध रेत पकड़ने गए संजय टाईगर रिजर्व के दस्ते पर हमला कर दिया गया। वाहन पकड़कर ले जाने के दौरान हुई झूमाझटकी के बीच हवाई फायर भी हुई। स्थिति गंभीर होने पर वन अमला वापस लौट आया।
जानकारी के अनुसार संजय टाईगर रिजर्व के SDO बृजेन्द्र खोब्रागड़े को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंदरेह में लालबहादुर सिंह बघेल द्वारा सोन नदी से रेत की चोरी की जा रही है। SDO द्वारा वन अमले के साथ जब सुबह दस बजे के करीब गांव में दस्तक दी गई तो रेत से भरे वाहन को आरोपी द्वारा खाली किया जा रहा था। इस दौरान जप्ती कार्रवाई कर जब वन अमला वाहन को लेकर वापस आने लगा तो लालबहादुर एवं उनके बेटे ऋषभ सिंह व गांव के कुछ अन्य लोग SDO व वन अमले के साथ वाद विवाद करने लगे और कुछ ही देर में झूमा झटकी शुरू हो गई।
SDO खोब्रागड़े के मुताबिक इस दौरान रेत चोरी के आरोपी द्वारा हवाई फायर की गई, इसके बाद जवानों ने भी संभलते हुए जवाबी हवाई फायरिंग कर दी। इस दौरान जब स्थिति गंभीर होते देखी गई तो वन अमला वाहन को छोड़कर वापस चला आया। उधर, लालबहादुर सिंह ने कहा कि SDO उनके घर से जबरदस्ती डंपर ले जा रहे थे, जिसका विरोध करने पर हवाई फायर किया गया है। फिलहाल घटना को लेकर SDO द्वारा टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक, SP सहित रामपुर नैकिन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
सात लोगों पर हुई FIR
वन अमले द्वारा की गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ FIR किया है। इसमें से शिशिर सिंह, ऋषभ सिंह, यादवेन्द्र त्रिपाठी, शनी सिंह परिहार, ललवा विश्वकर्मा, सुजीत सिंह बरगाही, मामा पंडित का नाम शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना रामपुर नैकिन में वन क्षेत्रपाल संजय टाईगर सीधी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जगह-जगह डंप है अवैध रेत
जिले के हर क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार चलता आ रहा है, किंतु इस मामले में चुरहट क्षेत्र रेत तस्करी के लिये गढ़ बन गया है। बरसात के पूर्व रेत कारोबार से जुड़े माफिया सीधे सोन नदी से रेत निकालकर उसका परिवहन कर रहे थे। वहीं इस समय माफियाओं द्वारा जगह-जगह डंप किए गए रेत का परिवहन किया जा रहा है। बताया गया है कि रेत माफिया कई जगह रेत का टीला लगाए हुए हैं, जहां से इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। बरसात न होने के कारण नदी में पानी नहीं है जिससे कई माफिया वर्तमान में भी नदी से ही रेत की निकासी कर रहे हैं।
संजय टाईगर रिजर्व के SDO बृजेन्द्र खोब्रागड़े ने कहा है कि चंदरेह में प्रतिबंधित सोन नदी से रेत परिवहन की जानकारी मिली थी जिस पर वन अमले के साथ कार्रवाई करने मौके पर पहुंचा था, किंतु आरोपी लालबहादुर व अन्य ने अमले के साथ अभद्रता शुरू कर दी। इस दौरान हवाई फायर भी की गई। मामले की जानकारी SP व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है।
Created On :   26 Aug 2017 7:11 PM IST