- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- सहकारी बैंक घोटाला : समिति...
सहकारी बैंक घोटाला : समिति प्रबंधकों के खिलाफ FIR के लिए सौंपी जांच रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, छतरपुर। हाई प्रोफाइल सहकारी बैंक घोटाले में वीरो के बाद अब सेंधपा और डिकौली समितियों के दागी प्रबंधक भी कार्रवाई की जद में आ गए हैं। पिछले एक माह से चल रही कवायद के बाद अंततः जांच कमेटी ने दागियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए बड़ामलहरा पुलिस को जांच प्रतिवेदन सौंप दिया है। थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने भास्कर से चर्चा के दौरान बताया कि जांच कमेटी के प्रतिवेदन का परीक्षण किया जा रहा है। परीक्षण के बाद किस-किस पर क्या अपराध बनता है, उस आधार पर कायमी की जाएगी।
पुलिस ने सेंधपा और डिकौली समितियों के दागियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए बैंक के सीईओ समेत जांच कमेटी को बयान लेने के लिए तलब किया है। आरोप है कि बैंक अफसरों की मिलीभगत से किसानों के लोन की रकम करीबियों के खाते में डाल कर करोड़ों का बंदरबाट किया गया है।
अंततः दागियों पर आई जांच की आंच
बड़ामलहरा और घुबरा बैंक में करोड़ों के घोटाले में सेंधपा समिति प्रबंधक जाहर सिंह वीरो समिति के भानुप्रताप अवस्थी और डिकौली के हरिओम पर किसानों की रकम गोलमाल के आरोप घिरने के बाद इन पर जांच की आंच आ गई है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा बड़ामलहरा के सेंधपा सहकारी समिति में किसानों से ऋण वसूली की गई, लेकिन बैंक की शाखा में रुपए नहीं जमा किए। जांच में यह बात सामने आई है कि 207 किसानों से एक करोड़ 58 लाख की शासकीय राशि का गबन किया गया है।
जिले में कमेटी का गठन
सहकारी बैंक घोटाले की परतें उधड़ने के लिए जिले में कमेटी का गठन किया गया है। बैंक के सीईओ जेएस ठाकुर ने बताया की जिला कमेटी सहकारी बैंक द्वारा किए गए लेनदेन की ऑडिट करने के साथ दागियों के खिलाफ पुलिस
कार्रवाई में सहयोग करेगी। उन्होंने बताया कि जिन समितियों को भंग किया गया है, उनके स्थान पर बैंक के निरीक्षकों की तैनाती की गई है। सीईओ का कहना की पुलिस की जांच में भी कमेटी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराएगी।
फरार आरोपियों की जबलपुर में लोकेशन ट्रेस
किसानों के नाम पर करोडों रुपये निकालकर घोटाला करने वाले वीरो समिति के प्रबंधक भानुप्रताप अवस्थी समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा एवं जिला सहकारी बैंक बड़ामलहरा के शाखा प्रबंधक स्वामी प्रसाद पटैरिया पर थाना
बड़ामलहरा मे धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद आरोपी जबलपुर में डेरा डाले हुए हैं। फरार आरोपियों की जबलपुर में लोकेशन ट्रेस होने बाद पुलिस इनकी पतासाजी में जुटी हुई है। इनमें से एक आरोपी के भोपाल में छिपे होने
की भी जानकारी सामने आई है। थाना प्रभारी का कहना है फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
बड़ामलहरा के थाना प्रभारी जीतेन्द्र वर्मा ने मामले में कहा है कि जांच कमेटी ने सेंधपा और डिकौली समिति में घोटाले की रिपोर्ट सौंपी है। FIR दर्ज करने के लिए सीईओ समेत जांच टीम को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है। जांच प्रतिवेदन का परीक्षण किया जा रहा है।
Created On :   12 Feb 2018 12:24 AM IST