चलते कंटेनर में लगी आग, बाइक मोपेड सहित 100 वाहन थे, 6 जले

Fire in the moving container, there were 100 vehicles including bike mopeds, 6 burnt
चलते कंटेनर में लगी आग, बाइक मोपेड सहित 100 वाहन थे, 6 जले
मनसर चलते कंटेनर में लगी आग, बाइक मोपेड सहित 100 वाहन थे, 6 जले

डिजिटल डेस्क, मनसर। जबलपुर से नागपुर की ओर आ रहे कंटेनर (क्रमांक एचआर- 55, वी- 8117) में देवलापार थाना क्षेत्र के मोरफाटा के समीप अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार, कंटेनर की वायरिंग में शॉट-सर्किट  होने से आग लगी। कंटनेर में बाइक व मोपेड सहित कुल 100 वाहन थे। इनमें से 6 गाड़ियां सहित कंटेनर का आगे का हिस्सा जल गया। गुरुवार की रात करीब 11 बजे के आसपास चलते कंटेनर में आग लगने की सूचना देवलापार पुलिस को मिली। देवलापार पुलिस ने ओरिएंटल टोल प्लाजा व रामटेक नप के दमकल विभाग को सूचना दी। दो दमकल वाहनों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। देवलापार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   29 May 2022 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story