आग से 11 किसानों की फसलें और 5 के मकान जलकर खाक

Fire in village crop and houses burnt in fire including thresser machine
आग से 11 किसानों की फसलें और 5 के मकान जलकर खाक
आग से 11 किसानों की फसलें और 5 के मकान जलकर खाक

डिजिटल डेस्क बमीठा छतरपुर । श्यामरा गांव में रात को अचानक आग लगने से खलहान मे रखी 11 किसानों की लॉक पांच किसानों के मकानटेक्टर थ्रेसर मशीन सहित घर का समान भी  , जलकर खाक हो गया है । रात्रि 1 बजे करीब सभी किसान गहरी नींद में सो रहे थे तभी खलहान में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया जब तक दमकल गाड़ी आती तथा पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुचते तब तक आग से जलकर पूरा सामान स्वाहा हो गया था ।
आग से नुकसान हुआ
लखन पुत्र सिद्दू यादव उम्र 32 वर्ष, भूपत पुत्र हलकायीं उम्र 38 वर्ष , राकेश पुत्र सिद्दू उम्र 30 वर्ष, बब्बू पुत्र बंदी उम्र 65 वर्ष, हलकायीं पुत्र बंदी उम्र 62 वर्ष, जगन्नाथ पुत्र बंदी उम्र 55 वर्ष, सिद्दू पुत्र बंदी उम्र 60 वर्ष , अरविंद्र पुत्र भूपत उम्र 20 वर्ष , राजू पुत्र जगन्नाथ उम्र 30 वर्ष , राम मिलन पुत्र जगन्नाथ उम्र 28 वर्ष सभी  यादव निवासी श्यामरा (ग्राम पंचायत झमटुली) भूपत का टेक्टर थ्रेसर मशीन जल गई, मकान राजू ,राम मिलन, जगन्नाथ, बब्बू, राम स्वरूप, अरविंद्र के अनात सहित पूरा सामान जल गया है । दमकल की 3 गाड़ी आग बुझाने में लगी रही अगर 3 गाड़ी एक साथ आग बुझाने में नही लगी रही होती तो पूरा गांव भी चपेट में आ सकता था
चार परिवार का पूरा गृहस्ती का समान जलकर ख़ाक हो गया सभी परिवार दाने दाने को मोहताज हो गए हैं । कुछ परिवार के पास तो जो कपड़े पहने हुए हैं उनके पास उतना ही बचा है ।
पुलिस के आला अधिकारी एस डी ओ पी खजुराहो, इसरार मंसूरी, टी आई बमीठा के के खनेजा हमराह पुलिस बल के साथ रात में ही पहुंच गए थे। अभी तक प्रशासन की ओर से पटवारी ही पहुचा है इतनी बड़ी आगजनी की घटना के बाद कोई वरिष्ठ अधिकारी अभी तक नही किसानों की सुध लेने नही पहुचा हैं ।

Created On :   11 April 2018 1:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story