- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Five people missing after boat drown in narmada river mandla
दैनिक भास्कर हिंदी: नर्मदा में नाव डूबी ,5 लोग लापता , 9 लोगों को बचाया

डिजिटल डेस्क, मंडला। जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर ग्राम मोहगांव घाट खमरिया के पास नर्मदा में एक नाव पलट जाने से उसमें सवार 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं । नाव में कुल 14 लोग सवार थे जिनमें से 9 को बचा लिया गया । घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी गण घटनास्थल की ओर कूच कर गए थे । घटनास्थल नारायणगंज से 18 किलोमीटर दूर टिकरिया थाना अंतर्गत मेहगांव घाट बताया जाता है ।
ऐसे घटी घटना
बताया जाता है कि मोहगांव खेड़ा से कुछ मल्लाह समाज के लोग विवाह समारोह में शामिल होने के लिए सिवनी जिला अंतर्गत ग्राम बुखारी केदारपुर गए हुए थे । एक दिन पूर्व रवाना हुए यह सभी लोग समारोह में शिरकत करने के बाद वापस लौट के अपने गांव आ रहे थे । इनकी यात्रा की कुल दूरी 18 किलोमीटर थी और यह केदारपुर से चलकर मोहगांव घाट पहुंचने वाले थे । इसी घाट पर उतरकर इन सभी लोगों को अपने अपने गांव जाना था किंतु घाट से आधा किलोमीटर पहले बीच नर्मदा नदी में नाव में एकाएक तेजी से पानी भरने लगा जिससे उसमें सवार लोग घबरा गए और नाव में अफरा-तफरी मच गई । इससे नाव पलट गई और उसमें सवार सभी लोग नदी में डूबने लगे ।
घाट पर दूसरी तरफ खड़े लड़के ने देखा
जहां नाव डूबी उसके दूसरे छोर पर खड़े एक लड़के ने नाव को डूबते हुए देख लिया और उसने शीघ्रता से एक नाविक को पुकार लगा कर बुलाया और नाव सहित घटनास्थल की ओर तेजी से आगे बढ़ा । इन दोनों ही लोगों ने पानी में तैर रहे लोगों को बचाकर अपनी नाव पर बैठाया और इस तरह एक-एक कर 9 लोगों को बचा लिया गया , किंतु तब तक 5 लोग लापता हो चुके थे ।
जर्जर थी नाव
नाव पर सवार हुए लोगों ने बताया कि नाव प्रारंभ होते ही उसमें थोड़ा थोड़ा पानी रिस कर भर रहा था लेकिन मल्लाह ने इस पर ध्यान नहीं दिया । घाट के पास पहुंचते ही नाव में एक छेद हो गया जिससे बड़ी तेजी के साथ उसमें पानी भरने लगा और यही पानी दुर्घटना का कारण बना । जानकारी मिली है कि डूबने वाले में से सिवनी का कोई भी रहने वाला नहीं है ।किंदरई थाना के बखारी गांव में 18 जून को एक शादी समारोह में मंडला जिले से लोग आए थे। गुरुवार को सुबह 7:30 बजे मेहमान एक नाव में सवार होकर जा रहे थे।नाव में कुल चालक समेत 15 लोग सवार थे ।महेगाव के पास नाव में छेद होने और पानी भरने को लेकर उसमें सवार लोग घबरा गए जिसके कारण नाव अनियंत्रित होकर पलट गई मौके पर 9 लोगों को बचा लिया गया है।
लापता लोग ये है
1, गूडो पति महेंद्र मरावी ग्राम घोंटखेड़ा थाना टिकरिया
2, धनिया बाई पति कल्लू मरावी 3, बालकुमारी पति नरेश तेकाम तगला थाना बीजाडांडी
इसके अलावा एक 30 से 35 वर्ष की महिला और एक बालक लापता है । नाव को पवन बर्मन चला रहा था।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तिलवाराघाट के पास नर्मदा नदी के 300 मीटर के विवादित क्षेत्र में निर्माण पर रोक
दैनिक भास्कर हिंदी: नर्मदा को प्रदूषित करने वाले दो होटलों को क्लोजर नोटिस
दैनिक भास्कर हिंदी: उद्गम पर ही प्रदूषित हो रही नर्मदा, अमरकंटक के आश्रम व होटल संचालकों को एसटीपी लगाने के निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: नर्मदा को मंदाकिनी से मिलाने प्रोजेक्ट पर चल रहा काम, सरप्लस पानी से होगी सदानीर
दैनिक भास्कर हिंदी: जिनकी नीयत साफ नहीं वे क्या करेंगे नर्मदा-गंगा को साफ : कमलनाथ