एक इंस्पेक्टर के भरोसे चल रहा है छतरपुर जिले का खाद्य सुरक्षा विभाग 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
 एक इंस्पेक्टर के भरोसे चल रहा है छतरपुर जिले का खाद्य सुरक्षा विभाग 

डिजिटल डेस्क छतरपुर । बुंदेलखंड के कई जिलों में केन्द्र सरकार की टीम को मिल्क प्रोडक्ट में यूरिया मिलने के बाद राज्य सरकार ने जुलाई से मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। इस अभियान में खाद्य विभाग की टीम के 3 माहों में मिल्क प्रोडक्ट से जुड़े केवल 65 सेंपल जब्तकर कार्रवाई प्रस्तावित की है, मगर लैब द्वारा जांच रिपोर्ट न आने पर विभाग चालान कोर्ट में पेश नहीं कर पा आ रहा है। नतीजतन अब भी शहर में यूपी की ओर से नकली मावा बड़ी मात्रा में आ रहा है। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग की कमान सिर्फ एक इंसपेक्टर के कंधे पर होने से मिलावट पर लगाम लगाना मुश्किल साबित हो रहा है। 
120 मिठाई दुकानें पंजीकृत 
बाजार में चांदी के वर्क में लिपटी मिठाईयां और मिल्क प्रोडक्ट से बनने वाली सामग्री हर ग्राहक की पहली पसंद बनी हुई है, इसमें सबसे ज्यादा खपत पनीर और खोवा की है। शहर में छोटी बड़ी रजिस्टर्ड 120 से अधिक मिठाई की दुकानें पजीकृत हैं, जो रोजाना सैकड़ों किलो मिठाई बेचती है। जो बाहर से आ रहे मावा से निर्मित हो रही है। इस मावे को ज्यादा दिन तक सडऩे से बचाने के लिए व्यापारी कई कैमीकल्स का प्रयोग कर रहे हैं, साथ ही कई पाउडर और अनाज का भी उपयोग इनमें हो रहा है। जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। भोपाल की लैब नहीं भेज रही जांच रिपोर्ट
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अनुसार तीन माह में पूरे जिले से तकरीबन 65 सैम्पल जब्त किए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया। मगर संभाग में एक ही प्रयोगशाला होने से सैम्पलों की जांच लंबित है, इस कारण विभाग को मिलावट के खिलाफ कार्रवाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर 3 सैम्पलों की जांच में एक सैम्पल की रिपोर्ट अमान्य होने पर विभाग ने न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया है। 
5 इंस्पेक्टर के पद स्वीकृत, लेकिन एक पदस्थ 
जिले में पांच फूड इंस्पेक्टर के पद स्वीकृत होने के बावजूद महज एक इंस्पेक्टर ही अभी तैनात है। क्षेत्रफल की दृष्टि से जिला बहुत बड़ा है, इस कारण सैम्पल जब्त करने में भी विभाग को परेशानी हो रही है। जिला अधिकारी ने बताया कि स्टाफ न होने से मौके पर उन्हें स्वयं कागजी कार्रवाई करनी होती है और न्यायनय से लेकर पेशी के भी कार्य होते है, इससे सैम्पल जब्ती के कार्य प्रभावित होते है। इतने बड़े अभियान में एक दिन में विभाग एक ही जगह सैम्पल जब्ती का कार्य कर पाता है। 
लगातार कार्रवाई कर रहे 
व्जुलाई माह से अब तक हमने 65 से अधिक  सैम्पल जब्त किए है, मगर सिर्फ तीन प्रोडक्ट की ही जांच रिपार्ट आई है, हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। 
-सुनील तिवारी,जिला खाद्य अधिकारी, छतरपुर
 

Created On :   21 Sept 2019 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story