- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- नकाब पोश बदमाशों ने की ट्रक चालकों...
नकाब पोश बदमाशों ने की ट्रक चालकों से लूट
डिजिटल डेस्क छटरपुर। ओरछा रोड़ थाना अंतर्गत धमोरा की पुलिया के पास ट्रक का टायर पंचर हो जाने से टायर बदलते समय चार नकाब पोस बदमाशों ने ट्रक चालकों से 35 हजार लूटते हुए लाठी डंडो से पीटा। दोनों ट्रकों के क्लीनरों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई और थाने पहुंचे जहां भैयालाल पाल के द्वारा घटना की पूरी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालात गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया जहा दोनो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।
क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि सतना की बिड़ला कंपनी से सीमेंट लादकर ट्रक क्रमांक एमपी 19 एच 5237, एमपी 19 एच 1437 झांसी के लिए मंगलवार की सुबह 11 बजे निकले थे। रात एक बजे जब दोनों ट्रक धमौरा स्थित पुलिया के पास पहुंचे तो ट्रक क्रमांक एमपी 19 एच 5237 का टायर पंचर हो गया। पंचर होने पर दोनों ट्रक खड़े होकर चालकों के द्वारा टायर को बदला जा रहा था। उसी दौरान बाइकों पर सवार होकर 4 अज्ञात नकाबपोश बदमाश पहुंचे और हाकी सहित अन्य डंडों से हमला कर घायल कर दिया। मामले में दोनों ट्रक चालक मधुराज पाल नेमुआ जिला सतना निवासी और उसी गांव का निवासी सोनू रावत घायल हो गए।
मारपीट कर 35 हजार की लूट
जानकारी के अनुसार दोनों ट्रक चालकों की मारपीट करते हुए अज्ञात आरोपियों के द्वारा उनसे लूट की है। लूट में मधुराज पाल से 20 हजार रूपए और दूसरे ट्रक चालक सोनू रावत से 15 हजार रूपए लूट कर भाग गए है। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का मौका मुआयना करते हुए साईवर सैल की मदद से नकाबपोशों की तलाश करना शुरू कर दिया गया है।
फरियादी की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ मामला
जानकारी के अनुसार फरियादी ट्रक क्लीनर भैयालाल पाल के द्वारा पुलिस को मामले से अवगत कराया गया था। जिस पर पुलिस ने अज्ञात नकाबपोशों के खिलाफ धारा 394 का मामला दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस इस मामले को गंभीता से लेते हुए साईबर सैल की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।
इनका कहना है
देर रात अज्ञात नकाबपोशों के द्वारा लूट कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। पीडि़तों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।
संधीर चौधरी, थाना प्रभारी, ओरछा रोड थाना
Created On :   7 Feb 2018 6:16 PM IST