- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- सरकारी डाक्टरों को गब्बर की धमकी,...
सरकारी डाक्टरों को गब्बर की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
डिजिटल डेस्क छतरपुर। विवादों को लेकर सुर्खियों में छाए जिला अस्पताल के ओपीडी समेत डॉक्टरों के घरों में धमकी भरे पर्चे की घटना से सनसनी फैल गई है ।
बुधवार की दरम्यानी रात अस्पताल सहित डॉक्टरों के घरों में एक नकाबपोश व्यक्ति द्वारा धमकी भरा पत्र फेंकने से अस्पताल प्रबंधन दहशत में आ गया है । नकाबपोश अज्ञात बदमाश द्वारा सुधर जाओ गब्बर इज बैक मजनून लिखे पत्र मिलने से डॉक्टरों में खलबली मची हुई है । चिकित्सकों ने धमकी भरा पत्र मिलने के बाद इसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस अज्ञात नकाबपोश बदमाश की पतासाजी कर रही है।
1 जनवरी तक का अल्टीमेटम
प्रबंधन को मिले पत्र में धमकी देने वाले व्यक्ति ने लिखा है कि 1 जनवरी तक सारी व्यवस्थायें सुधारने का अल्टीमेटम दिया हैं । डॉक्टरों पर भ्रस्टाचार का आरोप लगाते हुए अज्ञात युवक ने अंजाम मंहगा पडऩे की भी धमकी दी है। जिला अस्पताल के ओपीडी समेत डॉक्टरों के घरों में धमकी भरा पत्र मिलने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। चर्चा है कि अस्पताल में कार्यरत कुछ डॉक्टरों ने हाल में ही फीस की रकम में बढ़ोत्तरी करने के साथ मरीजों को रिफर करने में कमीशन लेने को लेकर विवाद चल रहा था । इसी बीच धमकी भरे पत्र ने डॉक्टरों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
इनका कहना है
मेरे घर पर पथराव किया गया है और धमकी भरा पत्र भी भेजा गया है जिसकी सूचना मैने सिटी कोतवाली पुलिस को दे दी है।
डॉ. व्हीपी शेषा, शल्य चिकित्सक
जिला अस्पताल में रात्रि ड्यूटी के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसायकिल पर सवार होकर आया । मुंह पर कपड़ा बांधे हुआ था मेरी टेबल पर एक चिठ्ठी छोड़कर चला गया जब मैने पर्चा को पढा तो इस पत्र के बारे में तुरन्त सीनियर अधिकारियों को सूचित किया।
डॉ. अंकुर खरे, नेत्र रोग विशेषज्ञ
में जब रात्रि में अपने घर पर थी तभी कोई अज्ञात व्यक्ति पर्चा फेंक गया। मैने वरिष्ठ डॉक्टरों को इसकी सूचना दी ।
डॉ. संजना रॉबिनसन, स्त्री रोग विशेषज्ञ
रात्रि में जिला अस्पताल सहित डॉक्टरोंं के घर में धमकी भरे पत्र की मौखिक शिकायत मिली है, जिसकी मैं जांच करवा रहा हूं ।
केके खनेजा, टीआई सिटी कोतवाली
धमकी भरे पर्चे की डाक्टरों ने सूचना दी है। गुरूवार को मीटिंग के बाद आगे की रणनीत तैयार की जाएगी।
एमके प्रजापति , सिविल सर्जन
Created On :   21 Dec 2017 5:00 PM IST