गरियाबंद : कलेक्टर श्री क्षीरसागर के अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारियों ने लगवाये कोविड वैक्सीन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
गरियाबंद : कलेक्टर श्री क्षीरसागर के अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारियों ने लगवाये कोविड वैक्सीन

डिजिटल डेस्क, गरियाबंद। पुलिस अधीक्षक,जिला सीईओ,अपर कलेक्टर ने भी लगवाये टीके स्वास्थ्य विभाग के 3 हजार 465 हेल्थ वर्कर को पहले चरण में लग चुका है टीका कलेक्टर एंव जिला दण्डाधिकारी श्री निलेश कुमार क्षीरसागर की अगुवाई में आज पुलिस अधीक्षक श्री बी.आर.पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री चंद्रकांत वर्मा, अपर कलेक्टर श्री जेआर चौरसिया,अनुविभागीय अधिकारी श्री भूपेन्द्र साहू एवं नोडल अधिकारी कोविड 19 टीकाकरण श्रीमती ऋषा ठाकुर ने आज सुबह जिला चिकित्सालय में कोविशिल्ड वैक्सीन लगवाये। टीका लगाने के पश्चात कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा कि वर्तमान समय में कोविड से बचने टीकाकरण प्रभावी उपाय है। यह पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने लोगो से अपील किया है कि कोविड टीकाकरण के लिए पंजीयन कराये। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा कि कोविड 19 की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, वैक्सीन लगाने उपरांत मामूली फिवर, जी-मिचलाना, चक्कर आना जैसे लक्षण पाए जा सकते है, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है, सभी हितग्राही जिसका नाम कोविन पोर्टल पर पंजीकृत है, संबंधित टीकाकरण स्थल में जाकर टीका अवश्य लगाएं व वैक्सीन की दूसरी डोज अवश्य लें। कोविड 19 टीका लगाने के उपरांत भी दो गज दूरी, साबुन से हाथ धोना तथा मास्क पहनने जैसे अनुशासन का पालन अवश्य करें। ज्ञात है कि शासन के निर्देशानुसार फ्रंट लाईन वर्कर को शनिवार को टीका लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तारत्मय में जिला चिकित्सालय गरियाबंद के टीकाकरण सत्र में राजस्व विभाग,पंचायती राज व पुलिस विभाग के लिए टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री क्षीरसागर द्वारा अपील किया गया कि, कोविड 19 की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, वैक्सीन लगाने उपरांत मामूली फिवर, जी-मिचलाना, चक्कर आना जैसे लक्षण पाए गए है, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है, सभी हितग्राही जिसका नाम कोविन पोर्टल पर पंजीकृत है, संबंधित टीकाकरण स्थल में जाकर टीका अवश्य लगाएं व वैक्सीन की दूसरी डोज अवश्य लें। कोविड 19 टीका लगाने के उपरांत भी दो गज दूरी, हाथ साबुन से धोना तथा मास्क पहनना का पालन अवश्य करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 6 हजार 528 हेल्थ वर्कर व फ्रन्ट लाईन वर्कर राजस्व विभाग से 206 व पंचायती राज विभाग से 735 अधिकारियों कर्मचारियों का कोविड 19 वैक्सीनेशन हेतु पंजीकृत किया जा चुका है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के 3 हजार 465 हेल्थ वर्कर, हेल्थ स्टॉफ, मितानिन, आंगनबाडी कार्यकर्ता, निजी अस्पताल, आयुर्वेदस्टॉफ नर्सिंग कॉलेज छात्र/छात्रांए को टीकाकृत किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में 16 जनवरी 2021 से अब तक विभिन्न सेसन सत्रों में जिला चिकित्सालय गरियाबंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फिंगेश्वर ,मैनुपर,छुरा,देवभोग एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झरगांव, अमलीपदर,रसेला, कोपरा व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-उरमाल, में दो गज दूरी, हाथ साबुन से धोना तथा मास्क पहनने का पालन करते हुए टीकाकरण संचालित किया जा रहा है।

Created On :   6 Feb 2021 9:00 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story